BSNL डायरेक्टर बनकर एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है चंदन, पुलिस ने घर पर चिपकाया ईश्तेहार

झारखंड की राजधानी रांची में तीन साल पहले बीएसएनएल में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर तीस लोगों से लगभग  एक करोड़ से अधिक रुपये ठगी करने वाले हरणाकुंडी निवासी चंदन कुमार गुप्ता उर्फ सरफराज खान फरार चल रहा है। रांची जिले के डोरंडा पुलिस स्टेशन की पुलिस उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया है।

BSNL डायरेक्टर बनकर एक करोड़ से अधिक की ठगी कर चुका है चंदन, पुलिस ने घर पर चिपकाया ईश्तेहार

दुमका। झारखंड की राजधानी रांची में तीन साल पहले बीएसएनएल में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर तीस लोगों से लगभग  एक करोड़ से अधिक रुपये ठगी करने वाले हरणाकुंडी निवासी चंदन कुमार गुप्ता उर्फ सरफराज खान फरार चल रहा है। रांची जिले के डोरंडा पुलिस स्टेशन की पुलिस उसके घर पर इश्तेहार चस्पा कर दिया है।

रांची में की एक करोड़ की ठगी
चंदन खुद को बीएसएनएल का डायरेक्टर बनकर पांच साल पहले भी दुमका के कई लोगों को लाखों का चूना लगा चुका है।  पकड़ में आने के बाद उसने कुछ पैसा लौटाकर मामले को दबा दिया था।चंदन उर्फ सरफराज खान ने खुद को बीएसएनएल का डायरेक्टर बताकर रांची में तीस लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ लिया था।नौकरी नहीं मिलने पर एक पीड़िता दीप्ति कश्यप ने वर्ष 2018 की नौ अगस्त को चंदन के खिलाफ डोरडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था। उसकी खोज में कई जगह रेड की गयी लेकिन वह नहीं मिला।

दुमका में भी कईयों को ठगा

बताया जाता है पांच साल पहले भी चंदन ने खुद को बीएसएनएल का डायरेक्टर बताकर दुमका में एक दर्जन से अधिक लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिया था। लोगों ने उसे पकड़कर टाउन लिस स्टेशन की पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस स्टेशन में ठगी के शिकार लोगों से समझौते के बाद उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज नहीं करायी गयी।

चंदन ने वर्ष 2017 की  जुलाई में पोखरा चौक के समीप चाय दुकान चलाने वाले भरत से उनके घर के एक युवा को डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए थे। प्रेशर दिये जाने चंदन ने अपनी पत्नी पिंकी कुमारी के अकाउंट का चेक देकर पैसे लौटने की बात कही। हालांकि अकाउंट में रकम नहीं रहने के कारण  चेक बाउंस हो गया था। कोर्ट में चाय दुकान चलाने वाले दीपक को भी झांसा देकर लाखों रूपये ठग लिए थे।