सुशांत सिंह राजपूत ने मौत से पांच दिन पहले बहन को भेजा था SOS मैसेज- 'वो मुझे मार देंगे',दीपिका पादुकोण तक पहुंची बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच
सुशांत सिंह राजपूत केस में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने मौत से पांच दिन पहले बहन मीतू को SOS मैसेज किया था। सुशांत ने मैसेज किया था, मुझे फंसा सकते हैं, डर लग रहा है। मुझे मार देंगे।
नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत केस में चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत ने मौत से पांच दिन पहले बहन मीतू को SOS मैसेज किया था। सुशांत ने मैसेज किया था, मुझे फंसा सकते हैं, डर लग रहा है। मुझे मार देंगे।सुशांत ने यह मैसेज नौ जून को किया था। दिशा सालियान की मौत के अगले दिन। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सुशांत, रिया को कॉन्टैक्ट करने की भी काफी कोशिश कर रहे थे, लेकिन रिया ने उसे ब्लॉक किया था इसलिए वह उनसे बात नहीं कर पाए।
उल्लेखनीय है कि कि सुशांत केस में ड्रग्स एंगल में एनसीबी की पूछताछ के दौरान रिया ने सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का ड्रग्स के लेनदेन में नाम लिया था। एनसीबी इस सप्ताह सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को ड्रग्स केस में पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के फार्महाउस पर फिल्म छिछोरे की सक्सेस पार्टी रखी गई थी जिसमें ड्रग्स के इस्तेमाल की बात सामने आई थी। कहा जा रहा था कि श्रद्धा कपूर भी इस पार्टी में शामिल हुई थीं। एनसीबी को दिए बयान में रिया ने कहा था कि सुशांत ड्रग के आदी हो चुके थे और वह इससे निकल नहीं पा रहे थे।
रिया ने यह भी बताया कि सुशांत पहले भी ड्रग्स लेते थे, लेकिन बहुत लिमिटेड मात्रा में। रिया ने बताया कि 'केदारनाथ' मूवी की शूटिंग के दौरान सुशांत की डोज बढ़ी और उन्होंने सारा के साथ पहली बार ड्रग्स की हेवी डोज ली।उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को मुंबई में बांद्रा स्थित घर पर मृत अवस्था में पाये गये थे। सुशांत की मौत के मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच कर रही हैं।
कई सवाल छोड़ गयी सुशांत की कॉल
सुशांत सिंह राजपूत के द्वारा अपनी बहन मीतू से कॉल के दौरान की गईं बातों से सवाल उठता है कि आखिर उनको किन लोगों से डर था ।उन्हें किन चीजों में फंसाने जाने का डर था। यहां तक कि सुशांत ने अपनी जान के खतरे को लेकर भी आशंका जताई थी।सीबीआई सोर्सेज के अनुसार सुशांत ने 13 जून दोपहर बाद से ही कोई फोन और मेसेज रिसीव नहीं किये हैं। सुशांत की बहन मीतू भी यह बात पहले कह चुकी हैं कि 14 जून की सुबह सुशांत ने उनका फोन नहीं उठाया था।
दीपिका पादुकोण तक पहुंची बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन की जांच, वॉट्सऐप चैट सामने आया
बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तक पहुंच गई है। इससे पहले श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान के नाम भी इस जांच में कथित तौर पर सामने आ चुके हैं। एनसीबी ने सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से चार घंटे तक पूछताछ की।इसके बाद न्यूज चैनल्स एनसीबी सोर्सेज के हवाले से वॉट्सऐप चैट चलाने लगे।
उक्त चैट में D, K से 'माल' यानी ड्रग्स की मांग कर रही हैं। टाइम्स नाउ ने दावा किया कि D दीपिका है। K करिश्मा हैं, जो क्वॉन टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी की स्टाफ है। क्वॉन कंपनी का कई बड़े बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेस से कॉन्ट्रैक्ट रहा है, जिसमें दीपिका का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि दीपिक पादुकोण को भी जल्द ही एनसीबी की ओर से पूछताछ के लिए समन भेजा जायेगा।
चैट की डीटेल्स
D to K: क्या तुम्हारे पास माल है?
K reply: है, लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूं।
K writes: अगर आपको चाहिए तो अमित से कह देती हूं।
D writes: हां, प्लीज।
K writes: अमित के पास है, वो रखता है।
D writes: Hash ना?
D writes: गांजा नहीं।
K writes: कोको के पास तुम कब आ रही हो।
D writes: साढ़े 11 से 12 के बीच।
जया की वॉट्सऐप चैट में इससे पहले श्रद्धा कपूर का नाम भी सामने आया था ।वह सीबीडी ऑयल मांगती हुई दिखी थीं। एनसीबी की जांच में जया के मोबाइल डाटा को रिट्रीव किया गया है। 'आज तक' चैनल के अनुसार श्रद्धा से चैट में जया कहती हैं- जब तुम नीचे आ जाओ तो कॉल करो, मैं नीचे आऊंगी और तुम्हे दे दूंगीं। इसके बाद जया कहती है- हेलो, मैं आज सीबीडी ऑयल भेज रही हूं। इस पर श्रद्धा कपूर कहती हैं- हाय थैंक यू। जया स्माइल में जवाब देती हैं। इसके बाद श्रद्धा कहती हैं सुनो, मैं फिर भी SLB से मिलना चाहती हूं।
पाकिस्तान तक जुड़े ड्रग्स के तार, NCB के रडार पर बॉलीवुड के बड़े कस्टमर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही NCB की जांच का दायरा डिट्ल होता जा रहा है। इस मामले के तार पंजाब के अमृतसर और पाकिस्तान में मौजूद बड़े ड्रग तस्करों तक जुड़ गये हैं। जो मुंबई और बॉलीवुड में कोकीन और दूसरे ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। NCB बॉलीवुड में इसके कस्टमर्स, ड्रग पहुंचाने वालों और सप्लायर्स के साथ उन लोगों का पता लगा रही है जो इस इलिगल धंधे को चला रहे हैं। पता चल रहा है कि बॉलीवुड के कई पूर्व और मौजूदा ए-लिस्टर्स और अन्य एजेंसी के रडार पर आ चुके हैं। NCB को पता चल गया है कि बॉलीवुड ड्रग सीन में कौन कौन शामिल हैं और कौन मुंबई के सप्लायर्स हैं।