बिहार: CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर SVU रेड, पटना में 70 लाख तो भागलपुर में 25 लाख का फ्लैट
SVU ने पटना जिले के धनरूआ में पोस्टेड CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर रेड की है। CDPO के पास पटना और भागलपुर में फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैट के खरीददारी और इसके डेकोरेशन पर खर्च को मिलाकर कुल कीमत एक करोड़ से ऊपर की है।
- ICICI बैंक में मिले लॉकर
पटना। SVU ने पटना जिले के धनरूआ में पोस्टेड CDPO ज्योति कुमारी के ठिकानों पर रेड की है। CDPO के पास पटना और भागलपुर में फ्लैट हैं। इन दोनों फ्लैट के खरीददारी और इसके डेकोरेशन पर खर्च को मिलाकर कुल कीमत एक करोड़ से ऊपर की है।
बिहार के गवर्नर फागू चौहान को PMO ने किया तलब, शिक्षा मंत्री से भी होगी मुलाकात, दिल्ली बुलाने पर अटकलों का बाजार गर्म
ज्योति कुमार अपने परिवार के साथ पटना के आरपीएस मोड़ के पास फ्लैट में रहती है। जिसकी कीमत 70 लाख रुपये है। इस फ्लैट के अंदर डेकोरेशन में भारी रकम खर्च की गई है। उसका 25 लाख रुपए की कीमत का भागलपुर में फ्लैट है। इन बातों की पुष्टि स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की पड़ताल में हुई। टीम को फ्लैट से चैर लाख रुपये कैश भी मिले हैं।। कई बैंक अकाउंट्स और लाखों के फिफ्स डिपॉजिट के डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। LIC और रियल स्टेट में लाखों रुपये के इन्वेस्टमेंट के भी सबूत मिले हैं। ब्रेजा और स्वीफ्ट गाड़ियों के भी कागजात मिले हैं। ICICI बैंक में ज्योति कुमारी का एक लॉकर भी मिला है।
ज्योति कुमारी के ऊपर लगे आय से अधिक संपत्ति और ब्लैक मनी जमा कर दूसरे जगहों पर इंवेस्ट करने के आरोप हैं। पब्लिक के जरिए SVU को धनरूआ की इस CDPO के काले कारनामों की जानकारी मिली थी। जिसके आधार एक इंटरनल जांच कराई गई थी। जिसमें सरकारी पद पर रहते हुए ज्योति कुमारी ने जमकर भ्रष्टाचार किया।जांच में मिले सबूतों के आधार पर ही 22 नवंबर को सरकारी आमदनी से 51 लाख 36 हजार रुपए की ब्लैक मनी की FIR नंबर दर्ज की गई थी। फिर स्पेशल विजिलेंस कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया गया। इसके बाद सभी जगह सर्च की गयी।
32 लाख के ज्वेलरी मिले
ज्योति कुमारी की नौकरी वर्ष 2008 में लगी है। 13 साल में ही उन्होंने कई संपत्तियां अर्जित कर ली। एसवीयू के मुताबिक 22 नवम्बर को सीडीपीओ ज्योति कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया। अदालत से तलाशी वारंट लेने के बाद आज रूपसपुर थाना अंतर्गत आरपीएस मोड़ के पास स्थित फ्लैट की तलाशी ली गई। इस दौरान घर से 4 लाख नगद के अलावा 32 लाख के जेवरात मिले। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। आईसीआईसीआई बैंक में एक लॉकर का भी पता चला है जिसे फ्रीज करने की कार्रवाई की गई है। ब्रेजा और स्वीफ्ट गाड़ियों के भी कागजात जांच अधिकारियों के हाथ लगे।