बिहार: भोजपुर में सफारी ने बाइक सवार फैमिली को रौंदा, मां और बेटे सहित तीन लोगों की मौत

भोजपुर जिले के चरपोखरी पुलिस स्टेशन एरिया आरा-सासाराम मेन रोड पर सियाडीह-बड़हरा गांव के बीच रविवार की शाम सफारी ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटे सहित तीनों की मौत हो गई।

बिहार: भोजपुर में सफारी ने बाइक सवार फैमिली को रौंदा, मां और बेटे सहित तीन लोगों की मौत

आरा। भोजपुर जिले के चरपोखरी पुलिस स्टेशन एरिया आरा-सासाराम मेन रोड पर सियाडीह-बड़हरा गांव के बीच रविवार की शाम सफारी ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बाइक पर सवार मां और बेटे सहित तीनों की मौत हो गई। 
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये। अनियंत्रित सफारी के धक्के से बाइक  उछल कर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। सफारी गाड़ी भी डैमेज हो गई। मृतकों में आयर पुलिस स्टेशन एरिया के भेड़री गांव निवासी टेंगरी राम की पत्नी आशा देवी(40), उसका पुत्र विकेश कुमार (22) और पीरो के पकवा टोला निवासी कमलेश राम का पुत्र सोनू कुमार (14) शामिल है। रिश्ते में मृतक विकेश का फुफेरा भाई लगता था।

भाई के बेटी की शादी में भाग लेने बेटे साथ गई थी महिला

बताया जाता है कि आयर पुलिस स्टेशन एरिया के भेड़री गांव निवासी टेंगरी राम की पत्नी आशा देवी अपने पुत्र विकेश कुमार के साथ अपने भाई की बेटीके शादी समारोह में भाग लेने पीरो के बहरी महादेव गई हुई थी। भेड़री निवासी आशा देवी अपने दो पुत्री और एक पुत्र व अपने भाई के लड़के के साथ दो अलग-अलग बाइक से बहरी महादेव मंदिर में आयोजित शादी में भाग लेने गई थी। अलग-अलग बाइक से लौट रहे थे। मृतक विकेश कुमार तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी तीन बहन है, जिसमें दो की शादी हो चुकी है। मृत सोनू कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

शादी में भाग लेने के बाद बाइक से वापस अपने गांव लौट रही थी। साथ में सोनू नामक नाबलिग भी था। सियाडीह गांव के समीप हाई स्पीड सफारी गाड़ी से बाईक की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार तीनों लोग अलग-अलग दूर जा गिरे। आनन-फानन में तीनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य चरपोखरी लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मां -बेटे आशा देवी और विकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। सोनू कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के दौरान बालक सोनू ने भी दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद सफारी में सवार सभी लोग वहां से फरार हो गये।