चाईबासा: गोईलकेरा में सुरक्षा बलों को उड़ाने की माओवादियों की योजना नाकाम, 18 आइइडी केन बम बरामद
चाईबासा जिलेे के गोईलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में सुरक्षा बलों को उड़ाने की भाकपा माओवादियों की योजना नाकाम हो गयी है। पुलिस व सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने 18 आइइडी केन बम बरामद किया गया है।
चाईबासा। जिलेे के गोईलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया में सुरक्षा बलों को उड़ाने की भाकपा माओवादियों की योजना नाकाम हो गयी है। पुलिस व सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने 18 आइइडी केन बम बरामद किया गया है।
डीजीपी के प्राप्त निर्देश के आलोक में चाईबासा पुलिस जिला भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ तीन दिनों का स्पेशल ऑपरेशन चलाया गया है। चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा को विभिन्न श्रोतों से गोईलकेरा पुलिस स्टेशन एरिया के करकुटिया से कंसुवा जानेवाले जंगल के कच्चे रास्ते में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के द्वारा सीरीज में केन बम लगाये जाने की आसूचना मिली थी। सूचना के आलोक में ऑपरेशन के दौरान गुरुवार को जिला पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन व झारखंड जगुआर की बीडीडीएस की ज्वाइंट टीम द्वारा सीरीज में लगाये गये 18 बमों को डिटेक्ट किया गया।
करकुटिया से कंसुवा जानेवाले जंगल के कच्चे रास्ते में लगभग 2500 फीट एरिया को कवर करते हुए भिन्न-भिन्न वजन के (15 केजी वजन वाले) अलग-अलग 18 केन बम सिरीज में कोडेक्स वायर से एक दूसरे से कनेक्ट किये गये हुए थे। सीरीज में लगे आइइडी केन बम भाकपा माओवादी द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने का उद्देश्य से लगाया गया था। लेकिन ऑपरेशन के दौरान एसओपी के अनुरुप उच्चतम सतर्कता बरते हुए पुलिस, सीआरपीएफ व जगुआर की बीडीडीएस टीम द्वारा आईईडी केन बमो को चिन्हत कर लिया गया।
बीडीडीएस टीम द्वारा केन बमों को चिन्हित कर डिफ्यूज कर दिया गया। इस कच्ची सड़क का उपयोग लोकल ग्रा्मीण के द्वारा आवागमन के लिए किया जाता है। बम से ग्रामीणों को भी काफी नुकसान हो सकता था। उक्त ऑपरेशन के दौरान आइजी (अपरेशन) का लगातार अनुश्रवण चाईबासा पुलिस को मिल रहा था।