धनबाद: BCCL कर्मचारी साख सहयोग समिति जेलगोड़ा का वार्षिक आम सभा संपन्न, कोल कर्मियों को पांच लाख तक मिलेगा लोन

बीसीसीएल भारत कोकिग कोल कर्मचारी साख सहयोग समिति जेलगोड़ा की वार्षिक आम सभा रविवार को लोदना-जियलगोरा गेस्ट हाउस में संपन्न हुई।

धनबाद: BCCL कर्मचारी साख सहयोग समिति जेलगोड़ा का वार्षिक आम सभा संपन्न, कोल कर्मियों को पांच लाख तक मिलेगा लोन

धनबाद। बीसीसीएल भारत कोकिग कोल कर्मचारी साख सहयोग समिति जेलगोड़ा की वार्षिक आम सभा रविवार को लोदना-जियलगोरा गेस्ट हाउस में संपन्न हुई। आम सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राय व संचालन संतोष रजक ने किया।

अध्यक्षीय भाषण में धर्मेंद्र ने कहा कि समिति वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2020 तक लगातार मुनाफे में रही है।अभी समिति के पास 88 करोड़ 38 लाख की पूंजी है। पूर्व की आम सभा में कोल कर्मियों को लोन की सीमा तीन से बढ़ाकर चार लाख रुपये किया गया था। इस बार निर्णय लिया गया कि सदस्यों को लोन की सीमा वर्ष 2021-22 में पांच लाख रुपये कर दी जायेगा। मेडिकल लोन 50 हजार रुपये तक किया जायेगा।

समिति के सचिव उमाशंकर शाही ने कहा कि सदस्यों को इमरजेंसी लोन सरलता से मिल सके। इसे लेकर समिति विचार कर रही है। समिति का हेडक्वार्टर जेलगोड़ा ऑफिस का आधुनिकीकरण कर ऑन लाइन से जोड़ने की भी व्यवस्था की जा रही है।

सभा को कार्यकारी सदस्य शाहिद अंसारी, अरुण नोनिया, राजकुमार यादव, अनामिका कुमारी, स्मिता कुमारी, भिखनी देवी, सुनीता देवी ने संबोधित किया। आम सभा में उपस्थित कई सदस्यों ने सभी तरह के लोन को ऑन लाइन करने की मांग की। मेंबर व उनके फैमिली के लोगों को गंभीर बीमारी, शादी-विवाह के लिए लोन 24 घंटे के अंदर देने की मांग की। आम सभा में बीसीसीएल के सभी एरिया से मेंबर पहुंचे थे। आम सभा में कोविड - 19 का ख्याल रखते हुए सदस्यों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।