धनबाद: कतरास में खुला बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन, SSP ने किया उद्घाटन

कतरास तिलाटांड़ रीजनल हॉस्पीटल कैंपस में रविवार को महिला पुलिस स्टेशन एवं बाल संरक्षण बाघमारा खुल गया। इसका उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने किया। मौके पर रुरल एसपी रेशमा रमेशन,एएसपी मनोज स्वर्गीयारी, बीसीसीएल कतरास एरिया के जीएम एके सिंह, डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल, इंस्पेक्टर भिखारी राम सहित कई पुलिस अफसर उपस्थित थे। 

धनबाद: कतरास में खुला बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन, SSP ने किया उद्घाटन

धनबाद। कतरास तिलाटांड़ रीजनल हॉस्पीटल कैंपस में रविवार को महिला पुलिस स्टेशन एवं बाल संरक्षण बाघमारा खुल गया। इसका उद्घाटन एसएसपी संजीव कुमार ने किया। मौके पर रुरल एसपी रेशमा रमेशन,एएसपी मनोज स्वर्गीयारी, बीसीसीएल कतरास एरिया के जीएम एके सिंह, डीएसपी निशा मुर्मू, कतरास थानेदार रास बिहारी लाल, इंस्पेक्टर भिखारी राम सहित कई पुलिस अफसर उपस्थित थे। 

झारखंड: सब इंस्पेक्टर लालजी यादव मौत मामले की CBI जांच की मांग, अन्नपूर्णा के नेतृत्व में गवर्नर से मिला BJP डेलीगेशन 


महिला पुलिस स्टेशन एवं बाल संरक्षण की ऑफिसर इंचार्ज सोनिका वर्मा की मौजूदगी में एसएसपी ने महिला थाना की स्टेशन डायरी पर अपने मंतव्य को अंकित कर कार्य शुभारंभ किया।धनबाद जिले में यह दूसरा महिला पुलिस स्टेशन खुला है। यहां बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सभी पुलिस स्टेशन व ओपी एरिया की महिलाओं से संबंधित विवाद की फरियाद सुनी जायेगी। फिलहाल थाना प्रभारी सोनिका वर्मा व अन्य अफसर सहित दस पुलिसकर्मियों की पोस्टिग की गयी है। 
एसएसपी ने कहा कि एरिया की महिलाओं की सुरक्षा व पारिवारिक समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है, जबकि घरेलू मामले में दोनो पक्षों को बुलाकर काउंसेलिंग की जाती है। इसके बावजूद समाधान नहीं हुआ तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में इस पुलिस स्टेशन की स्वीकृति मिली थी। एसएसपी ने कतरास जीएम समेत उन सभी पुलिस अफसरों की सराहना की जिनके प्रयास से बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन को धरातल पर उतारा जा सका। रुरल एसपी रेशमा रमेशन ने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं को इंसाफ दिलाने में यह पुलिस स्टेशन कारगर साबित होगा। थाना में पीड़ित महिलाएं बेहिचक अपनी समस्याएं रख सकती हैं।
बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन के खुलने के पहले दिन वेस्ट मोदीडीह की पीड़िता पहुंची और थानेदार को शिकायत पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की। थानेदार सोनिका वर्मा ने जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।धनबाद में एक ही महिला पुलिस स्टेशन था, जिसके चलते ग्रामीण इलाके के महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था। 80 परसेंट महिलाओं के ही मामले आते है। बाघमारा महिला पुलिस स्टेशन के खुलने से न सिर्फ धनबाद महिला पुलिस स्टेशन का प्रेशर कम होगा बल्कि ग्रामीण इलाके की महिलाओं की समस्या सुनी जायेगी। 
मौके पर बाघमारा पुलिस अनुमंडल के सभी थाना व ओपी प्रभारी के अलावा चिकित्सा प्रभारी डा. आशा मिश्र, डा. उमाशंकर सिंह, डा.सौरभ प्रकाश, मो. शाहबुद्दीन, रणधीर ठाकुर सहित कई उपस्थित थे।