धनबाद: धनसार थानेदार लाइन क्लोज, बंगला भाषी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप

पुलिस इंस्पेक्टर सह धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने संबंधित आदेश शुक्रावार की शाम जारी कर दिया है। 

धनबाद: धनसार थानेदार लाइन क्लोज, बंगला भाषी संगठन के पदाधिकारियों के साथ मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप
इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद (फाइल फोटो)।

धनबाद। पुलिस इंस्पेक्टर सह धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद को लाइन क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी संजीव कुमार ने संबंधित आदेश शुक्रावार की शाम जारी कर दिया है। 

धनबाद: IIT ISM में Vehicle-FreeDays, प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को वाहनों कैंपस में नहीं मिलेगी एंट्री

पुलिस इंस्पेक्टर सह धनसार थाना प्रभारी जयराम प्रसाद द्वारा माझेड़पाड़ा कल्चरल यूनिट (दुर्गा पूजा समिति) व बंगला भाषी संगठन के पदाधाकारी व सदस्यों के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गयी थी। मामले की कंपलेन एसएसपी को दी गयी। एसएसपी ने एएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज स्वार्गीयार से मामले की जांच करायी। जांच में थानेदार पर लगे आरोप सही पाया गया है। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर थानेदार को लाइन क्लोज कर दिया गया है।

जीटी रोड जाने का सपना टूटा

पुलिस इंस्पेक्टर सह धनसार थानेदार जयराम प्रसाद की कार्यशैाली से लोकल जनता काफी नाराज थी। थानेदार पर भयादोहन का भी आरोप लग रहा था। वह जीटी व कतरास पुलिस स्टेशन की कुर्सी पर नजर गड़ाये थे। धनसार की कुर्सी छीनने के साथ ही जीटी रोड का सपना टूट गया है।