धनबाद:फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह ने आउटसोर्सिंग में 20 % लोकल युवाओं को रोजगार देने की मांग की
फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह ने बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग में 20 % लोकल युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। बस्ताकोला में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में 20% लोकल युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर शनिवार को एआइसीसी मेंबर सह झारखण्ड इंटक फेडरेशन के सचिव एवं फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष कुमार सिंह और धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बस्ताकोला के प्रोजेक्ट ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा से वार्ता की।
- बीसीसीएल में कार्यरत आउटसोर्सिंग में रोजगार के लिए बस्ताकोला के प्रोजेक्ट ऑफिसर से वार्ता
धनबाद। फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह ने बीसीसीएल में काम कर रही आउटसोर्सिंग में 20 % लोकल युवाओं को रोजगार देने की मांग की है। बस्ताकोला में एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में 20% लोकल युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर शनिवार को एआइसीसी मेंबर सह झारखण्ड इंटक फेडरेशन के सचिव एवं फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष कुमार सिंह और धनबाद जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज सिंह ने बस्ताकोला के प्रोजेक्ट ऑफिसर अशोक कुमार शर्मा से वार्ता की।
संतोष कुमार सिंह ने कहा कि एनआइटी की गाइड लाइन के अनुसार आउटसोर्सिंग से प्रभावित परिवारों को 20% नियोजन देना है। इंटक फेडरेशन और फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह समर्थक बीसीसीएल प्रबंधन को पूर्व में ही नोटिस देकर आग्रह कर चुके हैं कि बगैर भेदभाव के बेरोजगारों को रोजगार मिले। पीओ अशोक कुमार शर्मा ने सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया है।जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक एल बी सिंह से भी बात की जायेगी। और जरूरत पड़ी तो आन्दोलन करेंगे।
मौके पर गौतम पासवान, पप्पू सिंह, सुरज वर्मा, गोपाल धारी, दीपक वर्मा, मेघू यादव,रोहित पासवान, उज्वल पासवान, छोटू पासवान, कुणाल पासवान अमित कुमार, विजय सिंह, टिमाई बाउरी, रामबाबू पासवान, चंदन सिंह बिरजू साव, छोटु अंसारी, राजेश बाउरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नेताओं का भव्य स्वागत किया।
फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह सात सितंबर को DGMS ऑफिस का घेराव करेगा
फ्रेंडस ऑफ संतोष सिंह सात सितंबर को DGMS ऑफिस का घेराव करेगा। डीजीएमएस के गाइड लाइन के खिलाफ राजापुर मेंडोको आउटसोर्सिंग द्वारा ओबी डंपिंग कर मौत का पहाड़ बनाने के बाद भी कार्यवाई नही करने,डीजीएमएस एंव एन आइ टी के गाइडलाइंस के अनुसार कार्य नही करने पर भी कार्रवाई नही करने, ब्लास्टिंग अप्रशिक्षित कर्मचारीयो के द्वारा कराने, डेको आउटसोर्सिंग ज्वाइंट बेंचर राजापुर को ब्लैक लिस्ट करने की मांग को लेकर घेराव किया जा रहा है।