धनबाद: बीसीसीएल के नोटिस से भूली टाउनशिप में जनाक्रोश, बीटीए मैनेजर का पुतला दहन, रोड जाम
बीसीसीएल ने भूली टाउनशिप के दुकानदारों को शुक्रवार को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर दुकान खाली करने का आदेश दिया था। बीसीसीएल की नोटिस के बाद शनिवार को जनाक्रोश भड़क गया। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। भूली नगर प्रशासक नीरज यादव का पुतला जलाया।
धनबाद। बीसीसीएल ने भूली टाउनशिप के दुकानदारों को शुक्रवार को नोटिस देकर 24 घंटे के अंदर दुकान खाली करने का आदेश दिया था। बीसीसीएल की नोटिस के बाद शनिवार को जनाक्रोश भड़क गया। बड़ी संख्या में दुकानदारों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। भूली नगर प्रशासक नीरज यादव का पुतला जलाया। भूली में रोड जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
क्या है मामला
भूली में लगभग 900 दुकानें बीसीसीएल की जमीन पर इलिगल तरीके से बनाई गई हैं। इन दुकानों में लंबे समय से कारोबार चल रहा है। बीसीसीएल मैनजमेंट ने ने भूली नगर प्रशासन को इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके तहत शुक्रवार को भूली के लगभग डेढ़ सौ दुकानदारों को नोटिस थमाया गया। उन्हें 24 घंटे के अंदर दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया। नोटिस मिलने के साथ ही विरोध शुरू हो गया।
जान देंगे, दुकान नहीं करेंगे खाली
भूली नगर प्रशासन के फैसले के विरोध में शनिवार को सैकड़ों की संख्या में दुकानदार रोड पर उतर गये। भूली के अलग-अलग जगहों पर हंगामे की स्थिति बनी हुई थी। रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लगभग सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी थी। दुकानदारों का कहना है कि जान दे देंगे लेकिन दुकानें खाली नहीं करेंगे। दुकानें खाली करके हम कहा जायेंगे? लॉकडाउन के कारण पहले ही भूखमरी की स्थिति है। बीसीसीएल को हम लोग किराया देने को तैयार है।