Dhanbad: कंटेनर से गौवंश की तस्करी, गौ रक्षा दल सदस्य की पिटाई, बीजेपी नेता पर लगा आरोप
कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में जी टी रोड पर तस्करी के लिए जा रहे गौ वंश लदा कंटेनर के पकड़ा गया। इसके बाद गौ रक्षा दल और बीजेपी समर्थकों के बीच सड़क पर ही झड़प हो गई। गौ वंश लदे कंटेनर को पकड़ने वाले गौ रक्षा दल के नेता को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
- जीटी रोड पर कोड वर्ड में होता है गौ तस्करी
- डायरी से खुलेगा राज
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया में जी टी रोड पर तस्करी के लिए जा रहे गौ वंश लदा कंटेनर के पकड़ा गया। इसके बाद गौ रक्षा दल और बीजेपी समर्थकों के बीच सड़क पर ही झड़प हो गई। गौ वंश लदे कंटेनर को पकड़ने वाले गौ रक्षा दल के नेता को बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का निबंध प्रतियोगिता और कविता पाठ
बरवाअड्डा के अजबडीह मोड़ के समीप गौ रक्षा दल के सदस्यों ने गौ वंश से लदे एक कंटेनर को पकड़ा। गौ रक्षा दल के सदस्यों का आरोप था कि कंटेनर में लदे गौ वंश को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था। गौ रक्षा दल के सुमन शर्मा ने तत्काल बरवाअड्डा पुलिस को इसकी सूचना दी। सुमन का आरोप है कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले बीजेपी लीडर अपने प्राइवेट गार्ड के साथ वहां पहुंच जबरन कंटेनर को मुक्त कराने का प्रयास किया। इस बात पर वहां दोनों गुट के बीच तनाव बढ़ा और मारपीट होने लगी। बीजेपी लीडर के प्राइवेट बॉडीगार्ड गौ रक्षा दल के सुमन शर्मा को बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे। हालांकि बीजेपी लीडर बीच -बचाव करते नजर आये। सुमन शर्मा का आरोप है कि बीजेपी लीडर इशारे पर ही उनके बॉडीगार्ड मारपीट कर रहे थे। पुलिस मूकदर्शक बन तमाशा देख रही थी। वहीं बीजेपी लीडर का कहना है कि उन्होंने सुमन शर्मा को बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गौ रक्षा का दावा करने वाला खुद ही गौ तस्करी से जुड़ा हुआ है।
गौ वंश की तस्करी कौन दे रहा है समर्थन?
बरवाअड्डा अजबडीह के पास जीटी रोड का है, जहां गौ रक्षा दल के द्वारा गौ वंशों से लदे कंटेनर को पकड़ने के बाद हुई मारपीट को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। गौ रक्षा दल ने अजबडीह मोड़ के समीप एक कंटेनर को पकड़ा जिसमें पचास से अधिक गौ वंश लोड थे। धनबाद गौ रक्षा दल प्रमुख होने का दावा करने सुमन शर्मा का आरोप है पुलिस के पहुंचने से पहले ही बीजेपी लीडर मौके पर पहुंच गौ रक्षा दल के सदस्यों का विरोध करने लगे।और गाड़ी को गौशाला ले जाने नहीं दे रहे थे। बीजेपी लीडर रमेश पांडेय के बॉडीगार्ड द्वारा उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पिटा गया। बीच सड़क पर उनके साथ गाली गलौज करने के साथ ही बुरी तरह से उनसे मारपीट दुर्व्यहार की गई।
गौ रक्षा दल के सदस्य सुमन शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि गाडी में डायरी मिली है। इसमें गौ तस्करी के सिंडीकेट का सबुत छिपा है , वो डायरी भी दिखाई जिसमें पुलिस ,पशु चिकित्सक और दबंग ठेकेदारों को पासिंग कराने के लिए किसको कितना कमीशन देना पड़ता है ,उसके हिसाब किताब का पूरा ब्यौरा दी गई है। कोड वर्ड में बहुत कुछ लिखा हुआ है। इसमें राशि का भी जिक्र है।
गौ रक्षा दल के प्रमुख सुमन शर्मा ने अपने साथ हुए मारपीट को लेकर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन में बीजेपी लीडर रमेश पांडेय और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाया है। उन्होंने रमेश पांडेय पर साजिश का आरोप लगाया है। बीजेपी लीडर रमेश पांडेय ने अपने ऊपर लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उन्होनें सुमन को ग्रामीणों के भीड़ और मारपीट से बचाया है। उन्होंने सुमन पर फर्जी डायरी पेश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो खुद ही तस्करों से मिला हुआ है। उन्होंने सुमन पर प्रति गाड़ी पांच हजार रुपया वसूली के आरोप भी लगाये। झारखंड गौ रक्षा दल के सदस्य अमृत सिंह का कहना है सुमन शर्मा फिलहाल गौ रक्षा दल के सदस्य नहीं है। वह फर्जी तरीके से इस नाम का उपयोग कर रहें है।