धनबाद : टाटा स्टील फाउंडेशन पांच गांव की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का देगा ट्रेनिंग
टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ), जामाडोबा ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्थायी आजीविका के अवसर, कृषि विकास के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण, बाजार संपर्क और युवा कौशल विकास के क्षेत्रों में अपने परिचालन स्थानों में कई पहल शुरू किया हैं। इसका लक्ष्य किसानों को आजीविका के स्थायी साधन उपलब्ध कराना है।
धनबाद। टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ), जामाडोबा ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्थायी आजीविका के अवसर, कृषि विकास के माध्यम से सामुदायिक सशक्तिकरण, बाजार संपर्क और युवा कौशल विकास के क्षेत्रों में अपने परिचालन स्थानों में कई पहल शुरू किया हैं। इसका लक्ष्य किसानों को आजीविका के स्थायी साधन उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें:बिहार: पैसा लेकर फ्लैट न देने वाले बिल्डरों पर अब दर्ज FIR, डीजीपी ने दिया आदेश
इस क्षेत्र में वनस्पति के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए, TSF ने अपनी पायलट परियोजना, मशरूम की खेती को छोटे किसानों और जामाडोबा के आस-पास रहने वाले लोगों के साथ एकीकृत किया है, ताकि उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके। घरेलू स्तर पर मशरूम का उपयोग और इसकी बिक्री की जा सकती है। इसकी खेती प्लास्टिक की थैलियों में की जा सकती है। जिसमें कम जगह की आवश्यकता होती है और यह कम निवेश वाले छोटे किसानों के लिए आजीविका का एक अच्छा स्रोत है।
टीएसएफ जामाडोबा, जिला बागवानी विभाग, धनबाद के सहयोग से जामाडोबा और सिजुआ के पांच अलग-अलग गांवों (कंचनपुर, पेटिया, डोलाबार, कुमारझुरी और भेलाटांड़) में पांच दिवसीय मशरूम की खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम में कुल 194 महिलाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा (45 कंचनपुर से, 35 भेलाटांड़ से, 53 पेटिया से, 35 दरदहा से और 26 कुमारजोरी से)। सुरेंद्र कुमार राम, डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर ऑफिसर, धनबाद और डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में कंचनपुर और भेलाटांड़ की 80 महिला किसानों ने अपना पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा कर लिया है। डिस्ट्रिक्ट हॉर्टिकल्चर विभाग से प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया है।टीएसएफ ग्रामीण युवाओं के लिए लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, ताकि उन्हें उज्जवल भविष्य और सतत आजीविका हासिल करने में मदद मिल सके।