धनबाद: झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला, गठबंधन सरकार के कार्यकलापों से जनता नाखुश: रघुवर दास
एक्स सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि स्टेट गवर्नमेंट में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खेल रही है।
धनबाद। एक्स सीएम व बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि स्टेट गवर्नमेंट में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। बिना पैसे के कोई काम नहीं हो रहा है। सरकार ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल खेल रही है। विपक्षी पार्टियों ने 2019 के विधानसभा चुनाव में जनता को गुमराह कर वोट ले लिया। स्टेट की जनता पिछले नौ माह की गठबंधन सरकार के कार्यकलापों से नाखुश है। रघुवर सोमवार को धनबाद दौरे के क्रम में गोविंदपुर में बीजेपी लीडर नंदलाल अग्रवाल के आवास पर प्रेस कांफ्रेस में कही।
हेमंत सरकार ने नहीं पूरा किया एक भी वादा
रघुवर ने हेमंत गवर्नमेंट पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि आज तक सरकार बनाने से पूर्व किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किये गये।सरकार से हिंदपीढ़ी भी संभल नहीं पाई. कोरोना में 1.5 हजार से ज्यादा अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई।इसमें जमकर पैसे का खेल हुआ।हेमंत ने गरीबों को 72 हजार देने, विधवा को 2.5 हजार पेंशन देने, एक साल में पांच लाख रोजगार देने के अलावा बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई वायदे किये थे। सच्चाई सामने दिख रही।
उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलधियां गिनाते हुए कहा कि कहा कि हमने एक लाख से ज्यादा नौकरियां दी थी।इसमें 95 परसेंट मूलवासी- आदिवासी थे।आज तथाकथित आदिवासी-मूलवासी की सरकार की वजह से लाखों शिक्षक रोड पर आ गये। उग्रवाद माप्त करने के लिए हमारी सरकार ने सुदूर इलाके व नक्सल एरिया के युवाओं को सहायक पुलिस की नौकरी दी थी। उन्हें तीन साल के बाद पुलिस बहाली में प्राथमिकता देने की बात कही थी। हेमंत सरकार ने उन पर लाठियां चलवाई।उन्होंने कहा कि दुमका और बेरमो की जनता व्याकुल है हेमंत सरकार को शिकस्त देने के लिए। दोनों सीटों पर बीजेपी की जीत होगी।
आठ लेन सड़क का किया निरीक्षण
रघुवर दास ने सोमवार शाम गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक आठ लेन सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार विजन और विकास विहीन है।सरकार के विजन विहीन होने का यह सबसे बड़ा उदाहरण है। वर्ल्ड बैंक के सहयोग से बन रही रोड का काम लगभग आधा हो चुका था तथा बाकी काम भी स्पीड से चल रहा था। अचानक फंड का बहाना बना कर कंस्ट्रक्शन वर्क पूरी तरह से बंद कराना गलत है।उन्होंने कहा कि रोड में लोहा का छड़ निकला हुआ है, जगह- जगह गड्ढे हैं। पर डे एक्सीडेंट हो रही है। पब्लिक विरोध पर रोड के उपयोगिता की जांच करायी गयी। प्रशासनिक जांच में भी आठ लोन रोड को उपयोगी बताया गया। अब कुछ राशि के लिए रोड को आठ लेन से चार लेन में तब्दील किया जा रहा है।
सिंह मैंशन में हुआ जोरदार स्वागत
एक्स सीएम रघुवर दास गोविंदपुर से सिंह मैंशन पहुंचे। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भुईफोड़ में एक्स सीएम का स्वागत किया। सिंह मैंशन पहुंच श्री दास ने एक्स एमएल कुंती देवी से आशीर्वाद लिया। उनकी तबियत की जानकारी ली। एक्स सीएम का रागिनी सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने सिंह मेंशन में फूल माला, गुलदस्ता से जोरदार स्वागत किया।
मौके पर एमएलए इंद्रजीत महतो. कुंती देवी, चंद्नशेखर सिंह,ज्ञानरंजन सिन्हा, संजय झा, नीतीन भट्ट,अमरेश सिंह, महंथ पांडेय. अखिलेश सिंह, बाबू जैना, साजन सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।
अमरेश सिंह ने दी एक्स सीएम को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की
बीजेपी के युवा लीडर अमरेश सिंह ने एक्स सीएम से मुलाकात की। बीजेपी के युवा नेता एवं समाजसेवी अमरेश सिंह ने एक्स सीएम को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की ।अमरेश सिंह जी ने कई विभिन्न मुद्दों पर बात की जिसमें प्रमुख रुप से गिर रही कानून व्यवस्था एवं महिलाओं एवं बच्चियों पर हो रहे अत्याचार प्रमुख रूप से थे।
गोविंदपुर में जोरदार स्वागत
गोविंदपुर-साहेबगंज रोड पाथुरिया मोङ के समीप एमएलए इन्द्रजीत मह्तो के नेतृत्व में स्वागत किया गया। मौके पर एक्स मेयर मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल, भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञानरंजन सिन्हा, संजीव अग्रवाल, शम्भुनाथ अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, बमबम साव, सुनील चौधरी, अमरदीप सिंह, बलराम साव, महेश महतो, दिनेश मंडल, संतलाल प्रमाणिक, राजकिशोर महतो समेत अन्य थे।