Dhanbad: बलियापुर में भोक्ता मेला में गुपचुप व चाट खाने से 100 लोग बीमार

कोयला राजधानी धनबाद के बलियापुर ब्लॉक की करमाटांड़ पंचायत के हुचकटांड़ गांव में बुधवार को आयोजित भोक्ता पर्व मेला में चाट व गुपचुप खाकर लगभग एक सौ  अधिक लोग बीमार हो गये। फूड प्वायजनिंग के शिकार लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द हो रही है। 

Dhanbad:  बलियापुर में भोक्ता मेला में गुपचुप व चाट खाने से 100 लोग बीमार

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बलियापुर ब्लॉक की करमाटांड़ पंचायत के हुचकटांड़ गांव में बुधवार को आयोजित भोक्ता पर्व मेला में चाट व गुपचुप खाकर लगभग एक सौ  अधिक लोग बीमार हो गये। फूड प्वायजनिंग के शिकार लोगों को उल्टी, दस्त और पेट दर्द हो रही है। 

यह भी पढ़ें:Jharkhand : नियोजन नीति के खिलाफ झारखंड बंद, सड़क पर उतरे छात्र, जाम, नहीं चील वाहनें

पीड़ित सभी लोग रात नौ बजे से देर रात SNMMCH व टाउन के अन्य हॉस्पिटल में पहुंचे। SNMMCH में 100 से अधिक लोग पहुंचे। टाउन के अन्य हॉस्पिटलों में भी इलाज के लिए लोगों को एडमिट कराया गया है। फूड प्वायजनिंग के शिकार लोगों में एक वर्ष के बच्चे से लेकर 60 साल के वृद्ध तक शामिल हैं।भारी संख्या में पेसेंट के आने पर SNMMCH मैनेजमेंट ने मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ सभी जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों व पारा मेडिकल स्टॉफ को इलाज में लगा दिया। सभी को प्राथमिक इलाज के साथ ग्लूकोज चढ़ाया गया। सभी की स्थिति ठीक हो रही है। कहा जा रहा है कि गुरुवार को सभी को हॉस्पिटल से छोड़ा जा सकता है।