कोरोना के नये स्ट्रेन का भय, महाराष्ट्र के टाउन एरिया में फिर नाइट कर्फ्यू, यूरोप से आने वाले होंगे क्वारंटीन
ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है। इंडिया ने बुधवार से यूके से आने वाली सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए कैंसिल कर दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का एक नया प्रकार मिलने के बाद यह अहम फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है। इंडिया ने बुधवार से यूके से आने वाली सभी उड़ानों को 31 दिसंबर तक के लिए कैंसिल कर दिया है। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस का एक नया प्रकार मिलने के बाद यह अहम फैसला लिया गया है।
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
Maharashtra Government ने स्टेट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन एरिया में 22 दिसंबर से पांट जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। कोरोना वायरस के इस नये स्ट्रेन को देखते आदेश जारी किया गया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि जो पैसेंजर्स यूके से मंगलवार रात तक आते हैं उनका एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट किया जाए। इस नये वायरस को देखते हुए कनाडा, तुर्की, बेल्जियम, इटली और इजरायल ने यूके से आने वाली सभी उड़ानों को रोक दिया है। यूरोप से जो लोग भी महाराष्ट्र आ रहे हैं उन्हें 14 दिनों तक के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन में भेजा जायेगा ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।
आदेश में यह भी कहा गया है कि जो यात्री यूके से मंगलवार रात तक आते हैं उनका एयरपोर्ट पर ही कोरोना टेस्ट किया जाए। जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी उन्हें घर पर सात दिनों के आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जायेगा। यही नहीं, मेडिकल टीमों द्वारा उनकी लगातार निगरानी कराई जायेगी।