Gangs of Wasseypur: गैंगस्टर प्रिंस खान को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी में पुलिस, पकड़ने वाले को देगी 50 हजार रुपये इनाम
गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रहा है। फरार चल रहे प्रिंस खान पर प्रेशर बनाने के लिए पुलिस अब उसे फरार व इनामी घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने जिले के एसएसपी को आवेदन दिया है।
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रहा है। फरार चल रहे प्रिंस खान पर प्रेशर बनाने के लिए पुलिस अब उसे फरार व इनामी घोषित करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने जिले के एसएसपी को आवेदन दिया है।
यह भी पढ़ें:HMS के उपाध्यक्ष रणविजय सिंह बिहार में देवी मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा में हुए शामिल
पुलिस अब गैंगस्टर प्रिंस खान को फरार घोषित करने के लिए कोर्ट में आवेदन देकर गुजारिश प्रिंस पर जिला पुलिस इनाम रखने की भी तैयारी कर रही है। एसएसपी संजीव कुमार के अनुसार, प्रिंस का पता बताने वालों को 50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विगत 24 नवंबर को प्रिंस नन्हें मर्डर के बाद से ही फरार चल रहा है।
कुर्की कर लौटी पुलिस, प्रिंस के घर पर लगा नया दरवाजा
पुलिस प्रिंस के घर का कुर्की जब्ती के दौरान मेन गेट का दरवाजा उखाड़ कर ले आयी थी। अब एक बार फिर से उसके घर पर नया दरवाजा लग गया है। हालांकि पुलिस प्रिंस के घर से एक सिरे से सारे समान को कुर्क कर ले जा चुकी है। इससे घर में रहने वालीं महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब एक बार फिर धीरे-धीरे घर में जरूरत के सारे समान पहुंचने लगे हैं। पुलिस उसके घर से लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।