Jharkhand: धनबाद में ACB का एक्शन, रिकॉर्ड रूम का बड़ा बाबू और सहकर्मी को घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनबाद  जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में पोस्टेड प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) संजय कुमार और उसके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है।

Jharkhand: धनबाद में ACB का एक्शन, रिकॉर्ड रूम का बड़ा बाबू और सहकर्मी को घूस लेते किया अरेस्ट
एसीबी ने घुसखोर क्लर्क व सहयोगी को दबोचा।

धनबाद। एसीबी की टीम ने शुक्रवार को धनबाद  जिला अभिलेखागार यानी पुराने डीसी ऑफिस स्थित रिकॉर्ड रूम में पोस्टेड प्रधान सहायक (बड़ा बाबू) संजय कुमार और उसके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को घूस लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : लातेहार में पुल निर्माण करा रही कंपनी के मुंशी की उग्रवादियों ने किया मर्डर

एसीबी की टीम ने रिकार्ड रूम के प्रधान सहायक संजय कुमार के भिस्तीपाड़ा स्थित देवालय अपार्टमेंट के फ्लैट में रेड कर संजय कुमार और उसके सहकर्मी सोमनाथ चटर्जी को 6500 रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा। ये दोनों धैया के रहने वाले मनोहर महतो से जमीन के दस्तावेज दिलाने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। टुंडी इलाके में मनोहर की एक जमीन है। जमीन के कागजात लेने के लिए वह पिछले कई दिनों से ऑफिस का चक्कर लगा रहा था। बड़ा बाबू उससे 6500 हजार रुपये रिश्वत की मांग रहे थे। बगैर घूस के कागजात नहीं दिया जा रहा था।

मनोहर ने ACB में कंपलेन किया था, कि प्रधान सहायक दस्तावेज दिलाने के एवज में घूस मांग रहा है। एसीबी ने कंपलेन की जांच की तो आरोप सही पाया गया। एसीबी टीम ने जाल बिछाकर प्रधान सहायक व उसके सहयोगी को घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा।एसीबी ने बड़ा बाबू के घर की तलाशी ली है। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट का आदेश पर जेल भेज दिया गया।