Jharkhand:JMM में होगा झारखंड पीपुल्स पार्टी का विलय? लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बदलेगा पॉलिटिकल समीकरण
झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि झामुमो को बचाने के लिए वह अपनी पार्टी का विलय झामुमो में कर सकते हैं। दुमका र्सकिट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बेसरा ने कहा कि इसके पीछे न तो उनका कोई राजनीतिक हित है और ना ही कोई स्वार्थ है।
- मोदी-शाह आदिवासी विरोधी, द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर बनाया है मोहरा
- क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने की पहल करेंगे तेज
- बीजेपी को हराना प्राथमिकता
- लोबिन पार्टी के पुराने नेता, उनकी मांगों पर करना चाहिए विचार
- लोकसभा का टिकट दिए जाने की भी वकालत
दुमका। झारखंड पीपुल्स पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने कहा है कि झामुमो को बचाने के लिए वह अपनी पार्टी का विलय झामुमो में कर सकते हैं। दुमका र्सकिट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में बेसरा ने कहा कि इसके पीछे न तो उनका कोई राजनीतिक हित है और ना ही कोई स्वार्थ है।
यह भी पढे़ं:Lok Sabha Elections 2024: वायनाड से राहुल, राजनांदगांव से भूपेश व तिरूवनंतपुरम से थरूर लड़ेंगे चुनाव
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि उनकी मंशा बस वर्तमान समय में नेतृत्व विहीन हो चुके झामुमो के अस्तित्व को बरकरार रखना है। क्योंकि जब क्षेत्रीय दल झामुमो बचेगा तब ही यहां का माटी भी बचेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में न सिर्फ इसके लिए वह अपनी प्रयासों को गति देंगे बल्कि तमाम क्षेत्रीय झारखंड नामधारी दलों को भी एकजुट कर झामुमो के छतरी के नीचे लाने का प्रयास करेंगे।
भ्रष्टाचार से नहीं करेंगे समझौता
सूर्य सिंह बेसरा ने एक सवाल पर कहा कि वह भ्रष्टाचार से कभी भी समझौता नहीं करेंगे। उनका स्पष्ट मानना है कि जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उन पर संबंधित जांच एजेंसियों को निसंदेह शिकंजा कसना चाहिए। हालांकि सूर्य सिंह ने एक्स सीएम हेमंत सोरेन के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए कहा कि ईडी ने अभी उन्हें आरोपित बनाया है और उनका दोषसिद्ध नहीं हुआ है। कानूनी तौर पर उन पर अभी कोई चार्जशीट भी दाखिल नहीं हुआ है। इसलिए हेमंत सोरेन को न्याय मिलना चाहिए और उन्हें भरोसा है कि न्यायिक तरीके से वह इस लड़ाई को बखूबी लड़ेगे। फिलहाल वह हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में उनके कल्पना को वह साकार करेंगे।
जेएमएम के अंदर के घुसपैठियों को बाहर निकालने की जरूरत
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झामुमो के अंदर कई ऐसे नेता हैं जो पार्टी को हाइजैक कर भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। उन्होंने इन चेहरों का नाम गिनाते हुए कहा कि इसमें सुपर सीएम कहलाने वाले पिंटू प्रसाद, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, विनोद सिंह, पंकज मिश्रा जैसे लोगों की वजह से ही हेमंत सोरेन को आरोपित बनना पड़ा है। ऐसे घुसपैठियों को पार्टी से बाहर निकालने की जरूरत है।
बेसरा ने बोरियो के झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम के प्रति नरमी जताते हुए कहा कि वह झामुमो के पुराना नेता हैं। झामुमो को उनकी मांगों पर न सिर्फ विचार करना चाहिए बल्कि राजमहल लोकसभा सीट से उन्हें टिकट भी देना चाहिए। कहा कि भाजपा को हराना उनकी प्राथमिकता है।
जेएमएम के साथ पुराने तेवर में लौटेंगे, कल्पना या सीता कोई करे नेतृत्व
सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झामुमो को मजबूत और सुदृढ़ करने के लिए वह अपने पुराने तेवर में आयेंगे। उन्होंने कहा कि झामुमो का नेतृत्व कल्पना करे या सीता सोरेन करे वह साथ देंगे और सबको इसके लिए एकजुट करेंगे। बेसरा ने कहा कि बीजेपी षडयंत्रकारी है। बीजेपी ने कोल्हान से गीता कोड़ा का अपहरण कर लिया है लेकिन संताल परगना से सीता सोरेन का अपहरण नहीं होने दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि रीएम नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह कभी भी आदिवासियों का हितैषी नहीं हो सकते हैं। आदिवासी महिला को मुखौटा के तौर पर राष्ट्रपति बनाया गया है। वह आदिवासी चेहरा नहीं बल्कि बीजेपी के लिए मोहरा हैं।
बीजेपी पर हमला करते हुए बेसरा ने कहा कि भाजपा शासित प्रदेशों में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन वहां केंद्रीय एजेंसियां अपना काम नहीं कर रही हैं। गैर भाजपा शासित क्षत्रपों पर केंद्रीय एजेंसियों को लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। बीजेपी में कोई दूध का धुला नहीं है।सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि झारखंड में बीजेपी के सीएम बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास की कार्यकाल में हुई गड़बड़ियों को भी जनता के बीच उजागर करेंगे। इसके लिए कानून का भी सहारा लेंगे। झारखंड में हुए खेल घोटाला की जांच के लिए वह पीआइएल दाखिल किए हैं। इसके बारे में पूछताछ के लिए सीबीआइ ने उन्हें समन भेजा है। वह प्रमाण के साथ पूरी जानकारी देंगे। मौके पर झापीपा के केंद्रीय प्रवक्ता माधवेंद्र मेहता भी उपस्थित थे।