Tej Pratap- Aishwarya Divorce Case: पटना हाई कोर्ट ने दिया सुलह का एक और मौका, एक सिंतबर को सुनवाई
बिहार के एक्स सीएम व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व मिनिस्टर तेज प्रताप यादव व उनकी वाइ्रफ के बीच डाइवोर्स मामले पर सुनवाई अब एक सितंबर को होगी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने दोनों को सुलह का आखिरी मौका देते हुए 18 अगस्त की निर्धारित सुनवाई टल गई है।
पटना। बिहार के एक्स सीएम व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व मिनिस्टर तेज प्रताप यादव व उनकी वाइ्रफ के बीच डाइवोर्स मामले पर सुनवाई अब एक सितंबर को होगी। इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने दोनों को सुलह का आखिरी मौका देते हुए 18 अगस्त की निर्धारित सुनवाई टल गई है।
यह भी पढ़ें:बिहार के बाहुबली एक्स MLA सुनील पांडेय को UP पुलिस ने मिर्जापुर से किया अरेस्ट
जस्टिस आशुतोष कुमार सिंह और जस्टिस जीतेन्द्र कुमार की बेंत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों से पहले भी सुलह की कोशिश करने को कहा था। । इसके लिए दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को इनके बीच बैठक कर सुलह की संभावना तलाशने का निर्देश दिया था। पूर्व की सुनवाई में तेजप्रताप और ऐश्वर्या कोर्ट में उपस्थित हुए थे। । पिछली सुनवाई में तेज प्रताप और ऐश्वर्या पहुंचे थे। दोनों की काउंसलिंग भी की गई थी।
कोर्ट ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं से यह बताने को कहा था कि क्या दोनों पक्षों में सुलह की संभावना है। कोर्ट ने इस मुद्दे पर दोनों पक्षों से जवाब देने को कहा था। कोर्ट की सलाह पर पटना जू में दोनों परिवारों के बीच बातचीत भी हुई थी, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या की ओर से सीनीयर एडवोकेट पीएन शाही ने कोर्ट के पक्ष रखा था। तेज प्रताप के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह ने बताया था कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की गई है।
शादी के छह माह बाद ही डाइवोर्स का मुकदमा दायर
तकलीन आरजेडी नेता (अब जेडीयू में) चंद्रिका राय की बेटी व बिहार के एक्स सीएम दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय के साथ मई 2018 में तेज प्रताप की शादी हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई। ऐश्वर्या पढ़ी-लिखी व आधुनिक मिजाज की हैं तो तेज प्रताप सीधे-सादे एवं धार्मिक प्रवृत्ति के हैं। शादी के बाद दोनों की साइकिल पर एक साथ सवारी करती तस्वीर वायरल हुई थी। उस समय किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि शादी के छह महीने के अंदर ही दोनों के बीच डाइवोर्स की बात आ जाएगी।
ऐश्वर्या ने दर्ज कराया घरेलू हिंसा का मामला
डाइवोर्स के इस मामले के कोर्ट में चलने के दौरान दोनों परिवारों के बीच कई बार हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इस दौरान अपनी सास के घर रह रहीं ऐश्वर्या राय एक दिन अचानक घर से बाहर रोती मिलीं। तब उन्होंने रोते हुए लालू परिवार पर कई आरोप लगाए थे। इसके बाद ऐश्वर्या पिता चंद्रिका राय के घर चलीं गईं। उन्होंने सास राबड़ी देवी, ननद मीसा भारती और पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करा दिया।