Morning News Diary-4 January : आग, बेल, ED, अमन गैंग, JPSC नियमावली, श्यामल चक्रवर्ती,अन्य

1. रामगढ़: सब इंस्पेक्टर के कमरे में लगी आग, तड़ातड़ चलीं गोलियां, मचीअफरा-तफरी

रामगढ़: सब इंस्पेक्टर के कमरे में लगी आग, तड़ातड़ चलीं गोलियां, मचीअफरा-तफरी

रामगढ़। रजरप्पा पुलिस स्टेशन के कैंपस में स्थित सब इंस्पेक्टर रामबृक्ष प्रसाद के कमरे में मंगलवार की सुबह अचानक बिजली के शाट-सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कमरे में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान पुलिस स्टेशन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।आग लगने के कारण कमरे में गोलियाें की तड़तड़ाहट गूंजने लगी। कमरे में बैग में रखे पिस्टल के साथ रखी दर्जनों गोलियां फूटने लगी। कुछ गोलियां बैग से छिटकर दरवाजे में जा लगी, तो कुछ गोलियां कमरे के दीवारों में जाकर टकराई। इससे कुछ देर के लिए थाने में पुलिसकर्मियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कमरे में आग की स्थिति इतनी भयावह थी कि थाना परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने के प्रयास में असफल हो गये। पुलिस स्टेशन से बाहर निकल गये। एसआइ रामबृक्ष प्रसाद मार्निंग वाक के लिए निकले हुए थे। इसकी सूचना सहकर्मियों ने उन्हें मोबाइल पर दी। वे तुरंत दौड़े-दौड़े पुलिस स्टेशन पहुंचे। तबतक कमरे में रखे विभागीय आवेदन, सरकारी आदेश पत्र, जांच पड़ताल के कागजात, आठ केस रिटर्न फाइल, बैग में रखे पिस्टल और गोलियां, मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागजात, वर्दी आदि जल कर राख हो गये। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिनंदन सिंह ने बताया कि शाट सर्किट के कारण अवर निरीक्षक रामबृक्ष प्रसाद के रूम में आग लग गई थी।

2. जमशेदपुर: कपाली गैंगरेप के दोषी राजेश को हाईकोर्ट से बेल

जमशेदपुर: कपाली गैंगरेप के दोषी राजेश को हाईकोर्ट से बेल

रांची। झारखंड हाईकोर्ट ने जमशेदपुर में नाबालिग से गैंगरेप मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राजेश कुमार को बेल की सुविधा प्रदान कर दी है. राजेश कुमार समेत 12 अन्य दोषियों को इस मामले में जमशेदपुर की कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं। प्रार्थी की ओर से हाईकोर्ट के अधिवक्ता समावेश भंजदेव ने कोर्ट में पक्ष रखा। हाईकोर्ट के जस्टिस रंगोंन मुखोपाध्याय और जस्टिस अंबुज नाथ की बेंच ने सुनवाई की. प्रार्थी के अधिवक्ता ने अदालत को बताया कि पीड़िता ने प्रार्थी की टीआई परेड में पहचान की थी। लेकिन उसका दोस्त प्रार्थी की पहचान नहीं कर पाया। पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि प्रार्थी राजेश कुमार ने उनके साथ रेप नहीं किया है। ऐसे में प्रार्थी को जमानत की सुविधा दी जाये।।

3. दुमका:के ढाका गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस

   दुमका:के ढाका गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास, मंदिर में फेंका प्रतिबंधित मांस

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा ब्लॉक के ढाका गांव में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। असामाजिक तत्वों ने काली मंदिर परिसर में एक पॉलिथीन में भरकर मांस का टुकड़ा और हड्डियां फेंक दिया। एक व्यक्ति का भी नाम कागज में लिख कर डाल दिया था। सूचना मिलते ही दुमका एडीपीओ नूर मुस्तफा शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी सुमन को लेकर मौके पर पहुंच मामले की जांच की। आसपास के लोगों से बात किया। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी और अन्य लोगों ने अनभिज्ञता जताई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने कहा कि इस तरह का प्रयास करने वाले जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। मंदिर में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 

4. राज्यसभा चुनाव 2016: ED ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में दर्ज FIR की सुपरविजन मांगी

राज्यसभा चुनाव 2016: ED ने हॉर्स ट्रेडिंग मामले में दर्ज FIR की सुपरविजन मांगी

रांची। ईडी ने राज्यसभा चुनाव 2016 हॉर्स ट्रेडिंग मामले में झारखंड पुलिस से सुपरविजन रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले ईडी ने एफआईआर की कॉपी मांगी थी।  ईडी ने पूछा है कि क्या इस केस में प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट लगा है। माना जा रहा है कि झारखंड पुलिस से मिले दस्तावेज के तथ्यों की कानूनी समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई पर निर्णय होगा। राज्यसभा चुनाव -2016 में हुई गड़बड़ी को लेकर आयोग के निर्देश पर जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करायी गयी थी।

ये चार तथ्य हैं प्रमुख

तत्कालीन एडीजी गुप्ता पर जिन लोगों ने आरोप लगाया है, उन्होंने जो सीडी पुलिस को सौंपा, एफएसएल जांच में सीडी में छेड़छाड़ पाया गया है।पुलिस को एक मोबाईल फोन सौंपा गया था, जिसके बारे में कहा गया था कि इसी मोबाईल से रिकॉर्डिंग की गयी थी। एफएसएल जांच में यह पाया गया कि जब्त मोबाइल से कोई रिकॉर्डिंग नहीं की गई।डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग में डीजी अनुराग गुप्ता निर्दोष पाये गये हैं।
एक्स एमएलए निर्मला देवी ने इस मामले में हाई कोर्ट में इलेक्शन पीटिशन दाखिल किया था, जिसे उन्होंने बाद में वापस ले लिया।

2016 में दर्ज हुआ था मामला 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर जगन्नाथपुर पुलिस स्टेशन में मामले को लेकर कांड संख्या - 154/18 दर्ज किया गया था। जांच दौरान एक्स मिनिस्टर योगेंद्र साव, उनकी पत्नी निर्मला देवी (तत्कालीन एमएलए) का भी बयान लिया गया था। निर्मला देवी ने अपने बयान में आरोप लगाया था कि तत्कालीन सीएम रघुवर दास और उनके सहयोगियों, स्पेशल ब्रांच के तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन सीएम के सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ एनडीए कैंडिडेट के पक्ष में वोट करने के एवज में लालच दिया और बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था।

5. EX मिनिस्टर योगेंद्र साव पर अमन साहू गैंग का आरोप, वसूली के लिए नाम का इस्तेमाल

EX मिनिस्टर योगेंद्र साव पर अमन साहू गैंग का आरोप, वसूली के लिए नाम का इस्तेमाल

रांची। मन साहू गिरोह के मयंक सिंह के ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि योगेंद्र साव और उनके लोग  अमन साहू के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैं अमन साहू गैंग से मयंक सिंह यह बताना चाहता हूं कि हमें अपने कई सूत्रों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि  योगेंद्र साव और उनके लोग हजारीबाग, रामगढ़, चतरा जिले के कई कोयला कारोबारियों, ट्रांसपोर्टरों, रेलवे ठेकेदारों, सरकारी कार्य कर रहे संवेदकों से भयादोहन कर रंगदारी वसूली करने के लिए हमारे गैंग और हमारे बॉस "अमन साहू" के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कह कर करते हैं कि "अमन हमारा घर का लड़का है। अमन हमारा छोटा भाई है।अमन जब रांची जेल में बंद था तो उसको सारी सुविधाएं जेल प्रशासन से हमने ही उपलब्ध करायी थी। पत्र के माध्यम से मयंक सिंह ने राज्य के सभी कोयला कारोबार से जुड़े लोगों, रेलवे ठेकेदारों, कोल खनन कंपनियों और कोल ट्रांसपोर्टिंग कर रही कंपनी के लोगों आगाह किया है। कहा कि हमारे गैंग का एक्स मिनिस्टर साव से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है।.मयंक सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि योगेंद्र साव की बेटी अंबा प्रसाद बड़कागांव से एमएलए है और सत्ताधारी दल की सहयोगी हैं। इसलिए योगेंद्र साव प्रशासन में अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर कई तरह के अनैतिक कार्य करते हैं। हमारे बॉस अमन साहू का नाम व्यापरियों को डराने धमकाने और अपना प्रभाव जमाने के लिए करते हैं। रांची, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा जिले में कार्य कर रहे कोल सहित अन्य कंपनी के सूत्रों से लगातार यह सूचना प्राप्त हो रही हैं कि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव सिर्फ हमारे बॉस अमन साहू के नाम का ही इस्तेमाल नहीं करते है, बल्कि अपना प्रभाव जमाने के लिए राज्य के कई मिनिस्टर,एमएलए,आईपीएस अफसर, वरिष्ठ पत्रकारों और आईएएस अफसरों से भी अपने नजदीकी और अच्छा संबंध होने का हवाला देकर सभी की छवि धूमिल कर रहे हैं। देश के जाने माने ठग सुकेश चन्द्रशेखर की तर्ज पर ठगी और वसूली की दुकान चला रहे हैं। योगेंद्र साव की कार्यशैली के कारण हमारे गैंग के ऊपर लगातार कई फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं।और गैंग की छवि धूमिल हो रही है।मयंक सिंह ने कहा मैं प्रशासन और मीडिया से यह अनुरोध करता हूं कि मेरे द्वारा लिखी गयी बातों की जांच करा लें। सच्चाई से अवगत हो लें।पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और उनके गुर्गों को यह चेतावनी देता हूं कि हमारे गैंग के नाम का इस्तेमाल कर अपनी ठगी की दुकान चलाने का काम बंद करें, नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

मेरे नाम पर टीआरपी बढ़ा रहा अमन: योगेंद्र साव

वहीं  योगेंद्र साव ने कहा कि ये लोग चोर उचक्का किस्म के अपराधी हैं। यह लोग हमारे नाम के सहारे अपना टीआरपी बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारा काम जनता की सेवा करना है।इसके लिए हम हमेशा तत्पर रहते हैं। किसी को धमकी देना और रंगदारी वसूलना यह हमारा काम नहीं है। ऐसे लोगों को हम जानते तक नहीं हैं और ना हमें इससे कोई लेना-देना है।

6. सिविल सेवा परीक्षा के लिए बनेगी नई नियमावली, सरकार को समिति देगी रिपोर्ट

सिविल सेवा परीक्षा के लिए बनेगी नई नियमावली, सरकार को समिति देगी रिपोर्ट

रांची। झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा परीक्षा संचालन के गठित झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज एक्जामिनेशन रूल्स 2021 में संशोधन होगा। इसके लिए गठित समिति 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। अपर मुख्य सचिव वन, पर्यावरण विभाग एल. खियांग्ते की अध्यक्षता में गठित त्रि-सदस्यीय समिति नई नियमावली तैयार करने के लिए अन्य पड़ोसी राज्यों की नियमावली का अध्ययन कर रही है। इस समिति में वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह व कार्मिक सचिव वंदना दाल भी शामिल हैं। यह प्रयास हो रह है कि नई नियमावली जल्द तैयार करके सरकार के समक्ष रखी जाये। इसके बाद कैबिनेट की मंजूरी के बाद से इसे लागू किया जायेगा। इसके बाद नई नियमावली के अनुसार जेपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा ली जायेगी।

7. झारखंड: मनरेगा में अब त 1554 पदों पर बहाली नहीं हुई, वर्षों से रिक्त हैं पद

झारखंड: मनरेगा में अब त 1554 पदों पर बहाली नहीं हुई, वर्षों से रिक्त हैं पद

रांची। मनरेगा योजना के क्रियान्वयन में जरूरी अब तक रिक्त 1554 पदों पर नियुक्ति नहीं की जा सकी है। सीएम के निर्देश के बाद भी मनरेगा में खाली पदों को भरा नहीं जा सका। मनरेगा कोषांग से लेकर प्रखंड, पंचायत तक सभी स्तरों पर पद खाली हैं।सभी जिलों में मनरेगा के क्रियान्वयन के लिए संविदा आधारित 6535 स्वीकृत मानव बल हैं। इसके विरूद्ध अभी 4981 पद पर कर्मचारी काम कर रहे हैं। वहीं 1554 पद सालों से खाली हैं। सबसे अधिक रिक्त पद ग्राम रोजगार सेवक के हैं। यह पद रिक्त होने की वजह से कई ग्राम पंचायतों में अतिरिक्त प्रभार देकर काम कराया जा रहा है। एक-एक ग्राम रोजगार सेवक से दो से तीन ग्राम पंचायत का काम देख रहे हैं।इन क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 2022 में इसकी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन बाद में झारखंड से मैट्रिक इंटर पास होने की अनिवार्यता होने के बाद कई जिलों में बहाली रूकी थी।नये सिरे से विज्ञापन जारी हुआ।अब हाल में हाईकोर्ट ने मैट्रिक-इंटर पास होने की अनिवार्यता को रद किया है, इसके बाद से पूरी नियुक्ति प्रक्रिया लटकी हुई है। अब नई नियमावली का इंतजार किया जा रहा है, इसके बाद ही नियुक्ति प्रारंभ होगी।

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रति प्रखंड 2- स्वीकृत बल 526, कार्यरल बल-273, रिक्त बल-253

तकनीकी सहायक, सहायक अभियंता के समकक्ष स्वीकृत बल-263, कार्यरत बल - 166, रिक्त बल-97

तकनीकी सहायक, कनीय अभियंता के

समकक्ष स्वीकृत बल-870, कार्यरत बल 586,

रिक्त बल - 284

कंप्यूटर सहायक स्वीकृत बल-263, कार्यरत बल - 163, रिक्त पद- 100

लेखा सहायक स्वीकृत बल-263, कार्यरत बल - 188, रिक्त पद-75

ग्राम रोजगार सहायक स्वीकृत बल-4350,

कार्यरत बल-3605, रिक्त पद-745

कुल पद: 6535, कार्यरत 4981, रिक्त- 1554

8. धनबाद: श्‍यामल चक्रवर्ती के साहस को भुलाना मुमकिन नहीं: बिनोद सिंह

धनबाद: श्‍यामल चक्रवर्ती के साहस को भुलाना मुमकिन नहीं: बिनोद सिंह

धनबाद। भाकपा माले एमएलए बिनोद सिंह ने कहा है कि आज हमारा देश भले ही अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन हमारी संघर्ष की लड़ाई अब भी जारी है। इस लड़ाई में हम उन शहीदों को नहीं भूल सकते, जिन्होंने अपनी कुर्बानियां दी है। विनोद सिंह ने धनबाद में आयोजित श्यामल चक्रवर्ती की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरा देश कारपोरेट घरानों के हाथों में खेल रहा है। कोयला, स्टील, बैंक सहित कई सेक्टर पर कारपोरेट घरानों की नजर है। सरकार उनके मन मुताबिक नियमों को बनाकर काम कर रही है। हमें उन क्षेत्रों को बचाना है, जिनके लिए संघर्ष की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश कहां खड़ा है इस पर विचार करने की आवश्यकता है। किसान, मजदूर, बेरोजगार युवक रोजगार की लड़ाई लड़ रहे हैं। श्यामल चक्रवर्ती ने जिस साहस और पराक्रम का परिचय दिया है उसे हम भुला नहीं सकते। शहीद एसपी रणधीर वर्मा की शहादत को भी हम नमन करते हैं जिन्होंने अपने कर्तव्य और निष्ठा का पालन करते हुए अपनी जान गंवा दी।

शहादत दिवस पर आई श्यामल चक्रवर्ती को किया गया याद
श्यामल चक्रवर्ती के शहादत पर आईएसएम गेट स्थित शहीद श्यामल चक्रवर्ती के प्रतिमा पर उनके शहादत दिवस के अवसर पर फुलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।कार्यक्रम श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति व मार्क्सवादी युवा मोर्चा के तत्वाधान में किया गया था। माकपा जिला सचिव मंडल सदस्य राम कृष्णा पासवान,सीपीआईएम नेता गोपी कांत बख्शी, मासस के हरिप्रसाद पप्पू हलधर महतो, पवन महतो सहित दर्जनों नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने भी श्यामल चक्रवर्ती को श्रद्धांजलि अर्पित की

9. धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या

धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्या

धनबाद।  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त  संदीप सिंह ने मंगलवार कोअपने कार्यालय कक्ष में जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया।इस दौरान चाईबासा से आई एक महिला ने बैंक ऑफ इंडिया करकेन्द शाखा के विरुद्ध उपायुक्त से शिकायत की। महिला ने बताया कि वह कुसुन्डा की निवासी है। उनके स्वर्गीय पति बीसीसीएल के कच्छी बलिहारी कोलियरी से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके द्वारा 15 जुलाई 2014 को बैंक ऑफ इंडिया की करकेन्द शाखा में पांच लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट की गई थी जो 15 अप्रैल 2022 को ही मैच्योर हो गई है। बावजूद इसके बैंक द्वारा मैच्योरिटी रकम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बैंक द्वारा मैच्योरिटी राशि के तीन गुना गारंटर प्रस्तुत करने को कहा जा रहा है। जबकि वह बैंक ऑफ इंडिया की गोधर शाखा से ही पारिवारिक सीएमपीएफ पेंशन प्राप्त कर रही है। बैंक को सारे कागजात सुपुर्द करने के बाद भी बैंक प्रबंधक द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।इस मामले पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला अग्रणी प्रबंधक को समस्या का समाधान करने के लिए निर्देशित किया।वहीं गोविंदपुर प्रखंड से आए एक व्यक्ति ने जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर उपायुक्त से शिकायत की। उसने बताया कि उसकी जमीन पर कुछ बिचौलिए जबरन कब्जा पर सड़क बना रहा है।कृषि लोन माफी को लेकर एक व्यक्ति ने बैंक की शिकायत उपायुक्त से की। किसान ने बताया कि सरकार की कृषि लोन माफी योजना के तहत कई बार बैंक गए लेकिन बैंककर्मी महीनों से उन्हें दौड़ा रहे है और काम नहीं कर रहे हैं।

10. धनबाद:निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का डीसी ने किया निरीक्षण

धनबाद:निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का डीसी ने किया निरीक्षण

धनबााद। डीसी सह जिला दंडाधिकारी  संदीप सिंह ने मंगलवार को बरवाअड्डा हवाई अड्डे के सामने निर्माणाधीन समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने विभिन्न विभागों के लिए निर्मित कमरे, एप्रोच रोड, सभाकक्ष, पार्किंग, निकास एवं प्रवेश मार्ग के निर्माण, फायर फाइटिंग सिस्टम सहित सभी प्रकार के सिविल कार्य के प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण आम नागरिकों की सहूलियत को केंद्र में रखकर करना महत्वपूर्ण है। संबंधित अभियंता को सामग्रियों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।मौके पर डीसी संदीप सिंह, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर)  नंदकिशोर गुप्ता, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल  नागेन्द्र नाथ देव, कनीय अभियंता  अजीत कुमार, आर.अस. अग्रवाल इन्फ्राटेक के राहुल अग्रवाल, सीओ गोविंदपुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।