Morning news diary-1 September: लोयबाद पुलिस स्टेशन घेराव,मछली व्यवसायी से मांगी रंगदारी,फायरिग मामले में जेल, अन्य
1. पंकज की बॉडी के साथ लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव, रोड जाम
धनबाद। कतरास कोल डंप निवासी रमेश जैसवारा पंकज कुमार की मर्डर के खिलाफ मंगलवार की शाम लोगों ने लोयाबाद पुलिस स्टेशन का घेराव किया। बॉडी रखकर रोड जाम कर दिया।आक्रोशित लोग व परिजन अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। परिजन पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। एएसपी मनोज स्वर्गीयारी ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया।
मौके पर बीजेपी लीडर गीता सिंह, सूररज कुमार रवानी, राजा कुमार चौहान,सुनील कुमार पासवान, मनोज कुमार, विकास चौहान, चंदन पासवान, सलीम खान, सुरज कुमार रवानी, विककी कुमार महतो, राम महतो, शंकर राणा,नीरज कुमार पासवान, रामानंद सागर, राहुल दास,गीता देवी,जानकी देवी,रीना देवी,आशा देवी,उर्मिला देवी समेत अन्य थे।
रमेश जैसवारा ने अपने बेटे पंकज कुमार की मर्डर मामले में राहुल चौहान, मिंटू चौहान, शक्ति गोप,सोनू कुमार, विकास चौहान, रोहित चौहान, रोहन के खइलाफ एफआइआर दर्ज कराया है। आरपो है दी। पंकज की इलाज के दौरान सोमवार को रांची रिम्स में मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त की रात लोयाबाद पुलिस को पंकज जख्मी हालात में कनकनी में मिला था। उसके पेट में गोली लगी थी। रांची रिम्स में 30 अगस्त को उसकी मौत हो गयी।
2. Gangster फहीम खान के करीबी मछली कारोबारी से अमन सिंह गैंग ने मांगी रंगदारी
धनबाद। कोयला राजधानी के बड़े मछली कारोबारी वासेपुर निवासी राशिद महाजन से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मामले में महाजन ने बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई है। छोटू सिंह ने अपने आप को अमन सिंह का भाई बताकर रंगदारी मांगी है।
राशिद महाजन को गैगस्टर फहीम खान का करीबी मन जाता है। महाजन ने पुलिस कंपलेन में बताया है कि उन्हें व्हाट्सएप पर पिछले दो दिनों से कॉल कर 10 लाख रुपये देने की मांग की जा रही है। पैसे नही देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई है। राशिद महाजन ने एसएसपी को आवेदन देकर अपने और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस बल की मांग की है।
अमन गैंग का आशीष रंजन ही है छोटू
बैंक मोड़ पुलिस का दावा है कि लाला खान की मर्डर में शामिल आशीष रंजन ही छोटू बनकर अमन सिंह के नाम पर रंगदारी की मांग कर रहा है। यदि आशीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो रंगदारी के लिए फिर कोई धमकी नही दे पायेगा। इससे पहले भी कई मामलों में छोटू सिंह का नाम आ चुका है। लाला खान, प्रमोद सिंह समेत अन्य से रंगदारी मांगने के मामले में आरोपित है। लाला खान की हत्या के बाद अमन सिंह ने एक पत्र जारी कर छोटू सिंह का जिक्र किया था।
3. चैतुडीह आउटसोर्सिग फायरिंग व बमबाजी में दो गये जेल, दो FIR
धनबाद। चैतुडीह आउटसोर्सिग प्रोजेक्ट में हुई फायरिंग व बमबाजी के मामले में कतरास पुलिस स्टेशन में दो FIR दर्ज की गयी है। एसआइ रौशन कुमार के लिखित प्रतिवेदन पर दर्ज मामले में वशिष्ठ चौहान, कन्हाई चौहान व सौरभ कुमार सहित अन्य को आरोपित किया गया है। पुलिस ने मामले में कन्हाई व सौरभ को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है।
डेको आउटसोर्सिग मैनेजर के शुभादीप राय के कंपलेन पर सुदाम गिरी, शेख गुड्डू, कमला कुमारी सहित 35 अन्यअज्ञात को आरोपित बनाया गया है। नियोजन की मांग को लेकर इंटक समर्थकों ने सोमवार को प्रोजेक्ट में काम बंद करा दिया था। विरोधियों ने लालधौड़ा के पास ओबी डंप के ऊपर से अंधाधुंध फायरिग व बमबाजी कर दहशत फैला दिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति कंट्रोल कर दो जीवित बम बरामद किया था।
बीजेपी कतरास मंडल अध्यक्ष भरत शर्मा के नेतृत्व में एक डेलीगेशन कतरास थाना प्रभारी से मुलाकात कर कहा कि चैतुडीह गोलीबारी कांड में भाजपा कार्यकर्ताओं को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। कांग्रेस एवं इंटक कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हुई है। 144 का उल्लंघन हुआ है। डेलीगेशन में महेश पासवान, कंचन चौरसिया, प्रकाश राम गुप्ता, सूर्य देव मिश्रा, कुंदन सिंह, दिनेश उपाध्याय, धर्मेंद्र गुप्ता, प्रकाश रजवार, वाईके पाठक, श्याम किशोर कल्लू, मनोज राम, अशोक उड़ाव, पिटर शर्मा, संजय ठाकुर, ऊषा पटवा, इंद्रदेव पासवान, हरेंद्र सिंह, मुकेश झा आदि शामिल थे।
4. बाघमारा को अशांत करने वालों को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे: ढुल्लू
धनबाद। बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि हम मर्यादा में है, तभी बाघमारा की जनता का हमें आशीर्वाद मिल रहा है। जलेश्वर महतो को वोट पर नहीं, गोली बम चलाने वालों पर विश्वास है। मिनिस्टर बनकर सिर्फ लूट-खसोट किया। मैने अधूरी सड़क और जलापूर्ति योजना का काम पूरा करवाया। वह मंगलवार को जमुआटांड़ पेट्रोल पंप कैंपस में बाघमारा मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे।
ढुल्लू ने कहा कि बाघमारा का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं। वह सम्मान से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने जलेश्वर महतो पर निशाना साधते हुए कहा कि बाघमारा को अशांत नहीं करें अन्यथा ईंट का जबाब पत्थर से दिया जायेगा।झारखंड में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बाघमारा विधानसभा में प्रतिदिन गोली बम चलवाये जा रहे हैं। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद 32 बार गोली-बम चले, लेकिन सत्ता पक्ष और मेरे विरोध चुप हैं।
कार्यशाला अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बच्चु राय तथा संचालन महामंत्री बलिराम चौहान व राजू शर्मा ने किया.मौके पर पप्पू चौहान, तेजु महतो, गोपाल महतो, जीतन भुइयां, नरेश गुप्ता, नागेश्वर सिंह, मोहन महतो, नवीन सिंह, शिवजी सिंह, देवानंद साव, विनोद महतो, नंदलाल रवानी, नीपू सिंह, सुधीर चौहान, शशि यादव, सुरेश साव, छोटन अंसारी, रंधिर झा, फागु महतो, किशोर ठाकुर, बीरेन चौहान, डबलू महथा, दिलीप दास, गौतम पांडे, सतीश कुंवर, गौतम सिंह, गिरिजा शंकर शर्मा, विपिन टक्कर, पप्पू सिंह, मंटू कुम्हार आदि उपस्थित थे।
5. टासरा, रोहड़ाबांध के ग्रामीणों ने मांगों को लेकर प्रोजेक्ट का काम बंद कराया
धनबाद। टासरा रोहड़ाबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर टासरा व रोहड़ाबांध के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को सेल के टासरा प्रोजेक्ट का काम बंद कराया। आंदोलन से टासरा प्रोजेक्ट से कोल प्रोडक्शन व डिस्पैच भी बाधित हो रहा।
मोर्चा ने टासरा प्रोजेक्ट के लिए जिला प्रशासन की ओर से चिह्नित 224 एकड़ भूमि का एकमुश्त अधिग्रहण करने, टासरा प्रोजेक्ट में हैवी ब्लास्टिग रोकने, ब्लास्टिग से क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मरम्मत कराने, टासरा क्षेत्र में पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने, प्रोजेक्ट से सटे ग्रामीणों का सुरक्षित पुनर्वास करने, विस्थापितों को रोजगार देने, प्रोजेक्ट में लोकल ग्रामीणों को नियोजन देने की मांग किया हैं। टासरा प्रोजेक्ट का काम अनिश्चितकालीन बाधित करने से मैनजमें हरकत में हैं। मोर्चा व मासस लीडर बबलू महतो ने कहा कि सेल टासरा प्रबंधन ग्रामीणों की मांगों की लगातार अनदेखी कर रहा है। इससे ग्रामीणों ने 31 अगस्त से बेमियादी चक्का जाम आंदोलन शुरु कर दिया है। सेल टासरा प्रोजेक्ट में तीन सालों के बाद 29 जून 2021 से कोयले का उत्पादन शुरु हुआ था। पहले ही दिन से मोर्चा ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन शुरु कर दिया था। यह तीसरा मौका है जब मोर्चा ने टासरा प्रोजेक्ट का उत्पादन बाधित किया है। सेल टासरा प्रोजेक्ट के डीजीएम एमजे अहमद ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से टासरा रोहड़ाबांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों से बातचीत का प्रस्ताव रखा गया है। संभावना है कि बातचीत से समस्या का समाधान निकलेगा। जल्द टासरा प्रोजेक्ट में विस्थापितों के साथ गतिरोध समाप्त होकर प्रोजेक्ट का काम शुरू हो जायेगा।
6. हैवी ब्लास्टिग पर बीसीसीएल मैनेजमेंट रोक लगाए नहीं तो होगा चक्का जाम : एकलव्य
धनबाद। एक्स डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह ने कहा है कि बीसीसीएल मैनेजमेंट हैवी ब्लास्टिग से क्षतिगस्त हुए चांदमारी नीलकंठ मंदिर को जल्द मरम्मत कराएं। आउटसोर्सिंग में हो रही हैवी ब्लास्टिग पर रोक लगाएं। मांगें पूरी नहीं हुई तो कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा। यह बातें वह मंगलवार को बस्ताकोला मैनेजमेंट से वार्ता के दौरान कही।
एकलव्य ने मैनेजमेंट से कहा कि कोल कर्मियों का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है। कोविड-19 में मृतक मजदूरों के आश्रितों को जल्द नियोजन दें। कर्माटांड़ में रह रहे लोगों को मुरली नगर व कोयला नगर में शिफ्ट किया जाए। बंद खदानों व बेरा-चांदमारी मार्ग चालू कर रोशनी की व्यवस्था करें। घनुडीह में रह रहे लोगों का पुनर्वास जल्द करें। जीएम सोमेन चटर्जी व एपीएम नागेंद्र यादव ने अधिकांश मांगों को पूरा करने के लिए सकारात्मक पहल करने की बात कही। मौके पर केडी पांडेय, रामकृष्ण पाठक, अक्षय यादव, शिवशंकर महतो, अभिषेक परमार, बबलू सिंह,राकेश सिन्हा, धर्मेंद्र पासवान, राजू राय, नसीब चौहान, संजय बाउरी, हरेराम सिंह आदि मौजूद थे।
7. झरिया के युवाओं को उनका हक मिलना चाहिए :रणविजय सिंह
धनबाद। झारखंड कांग्रेस प्रदेश सचिव रणविजय सिंह से झरिया के ग्रामीणों ने मुलाकात कर अपने क्षेत्र के समस्याओं से अवगत कराया। श्री सिंह ने सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिए।उन्होंने कहा कि झरिया के युवाओं को वाजििब हक मिलनी चाहिए।
8. बिजली जीएम से वार्ता के बाद बीजेपी का घेराव कार्यक्रम स्थगित
धनबाद। बिजली जीएम अजित कुमार से वार्ता व आश्वासन पर बीजेपी महानगर कमिटी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ,अधीक्षण अभियंता और बिजली जीएम के कार्यालय का घेराव आंदोलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।वार्ता में एमएलए राज सिन्हा भी शामिल थे।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि फिलहाल इस समस्या से दूर करने का आश्वासन मिला है। लेकिन अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो भाजपा जनहित के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। र झरिया क्षेत्र में बिजली समस्या से अवगत कराते हुए रागिनी सिंह ने कहा कि झरिया क्षेत्र में प्रायः बिजली गुल ही रहती है जिसके कारण झरिया की जनता आक्रोशित है। बिजली जीएम की ओर से बताया गया कि झरिया क्षेत्र में झरिया - 2 लाइन में बिजली पर्याप्त 20 से 22 घंटे दी जा रही है। झरिया -1 में थोड़ी अड़चने है और तकनीकी कारणों से जनता को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन जल्द ही समस्याओं का समाधान कर लिया जायेगा। वार्ता में एमएलए राज सिन्हा , जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रागिनी सिंह समेत कई लीडर शामिल थे।
9. धनबाद नगर निगम चुनाव में रूस्तम अंसारी होंगे मासस समर्थित मेयर कैंडिडेट
धनबाद। धनबाद नगर निगम चुनाव गैर दलीय हो रहा है लेकिन मासस रुस्तम अंसारी को मेयर कैंडिडेट के लिए समर्थन देने का एलान कर दिया है। मासस की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेस में एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सेंट्रल, स्टेट व निगम में भाजपा की सरकार थी लेकिन धनबाद को जो लाभ मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला। अगर धनबाद के लोग मासस को जीताते हैं, तो धनबाद का कायाकल्प हो जायेगा।
मौके पर मौजूद मो.रुस्तम अंसारी ने कहा कि एक्समेयर का दावा कि धनबाद में विकास के ढेरों कार्य हुए हैं, पूरी तरह खोखला है। अगर धनबाद की जनता उन्हें समर्थन देती है तो बेरोजगारी दूर करने के लिए वे उपाय करेंगे। उन्होंने पांच हजार लोगों कोनौकरी देने की गारंटी देने के साथ-साथ ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए फ्लाई ओवर बनवाने का आश्वासन दिया। रुस्तम ने कहा कि उनके पास बतौर पार्षद काम करने का अनुभव है।
10. धनबाद: जनसमस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिले मुकेश पांडेय
धनबाद। बीजेरी लीडर मुकेश पांडेय धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर शहर में नागरिकों के सुविधाओं के संबंध में वार्ता किया। शहर में सड़कों,नालियों की नियमित साफ-सफाई, नियमित जलापूर्ति,सभी पोलो में स्ट्रीट लाइट खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को मरम्मत करना। बारिश के मौसम में प्रत्येक मोहल्ला में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव। सड़कों को निर्माण एवं मरम्मत करने के सम्बंध में साथ ही साथ शहर के सौंदर्य करण के संबंध में भी विचार रखा। नगर आयुक्त महोदय ने उचित आश्वासन दिया। मौके पर मिथलेश राम विकाश साव,बंटी रिटोलिया, अशोक,संजीत कुमार,अखिलेश भी थे।
11. डीसी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्या
धनबाद। जनता दरबार में मंगलवार को डीसी ने लोगों की समस्याएं सुनीन संबंधित अफसरों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएनएमएमसीएच एवं अस्पताल में कार्यरत जीएनएम ने डीसी से मिलकर लंबित प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने की मांग की। बिजली कनेक्शन शुल्क में रियायत प्रदान करने, जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने, इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध भी आवेदकों ने डीसी से किया।
उडीसी ने आमजनों के शिकायती आवेदनों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जीएनएम की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने कोविड काल में उनके द्वारा किये गये कार्य के एवज में मिलनेवाले लंबित प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने का आग्रह किया। संबंधित प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की। इसपर उन्हें जल्द दोनों चीजें उपलब्ध करा देने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने बताया कि साउथ बलिहारी क्षेत्र की एक महिला ने भूमिहीन होने के बावजूद जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराने का आग्रह किया ताकि उसके बच्चे का नवोदय विद्यालय में नामांकन हो सके। इस बारे में संबंधित सीओ को स्थल निरीक्षण कर कर उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत देने का निर्देश दिया गया है। मनईटांड़ से आए हुए एक व्यक्ति ने निलंबित की गई जन वितरण प्रणाली दुकान की लाइसेंस को फिर से बहाल करने का अनुरोध किया। लोदना से आई कैंसरग्रस्त एक महिला ने उपायुक्त से इलाज हेतु आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। पाथरडीह से एक महिला खुद को बीपीएल परिवार से आने की दुहाई दे बिजली कनेक्शन के शुल्क में रियायत प्रदान करने का आग्रह किया।
डीसी से मिलने पहुंचे लोगों ने डीसी को नियोजन, जमीन, पेंशन, मुआवजा, दखल-कब्जा, चिकित्सा इत्यादि से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त सभी शिकायतों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।