Morning news diary-10 October: युवक को गोली मारी, नेपाली लड़कियों की खरीद-फरोख्त, टीएसपीसी कमांडर अरेस्ट, एडीजी, सुनील तिवारी बेल, अन्य
1. सीतामढ़ी: बसवरिया प्लाई फैक्ट्री के समीप में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली
सीतामढ़ी। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के बसवरिया प्लाई फैक्ट्री के समीप शुक्रवार को सिंगरहिया गांव वार्ड नंबर-दो निवासी अनिल कुमार झा के पुत्र हिमांशु कुमार झा (18) को बदमाशों ने गोली मार दी। वह लहूलुहान सड़क पर गिर पड़ा। आनन-फानन शहर के रिंगबांध स्थित नंदीपत मेमोरियल हास्पीटल एंड रिसर्च सेंटर में एडमिट कराया गया। डा. वरुण कुमार ने बताया कि गोली युवक के पेट में लगी और सीने के पास आकर फंस गई है। ऑपरेशन कर निकाला गया है।
हिमांशु कुमार झा बसवरिया में किराये का घर लेकर पढ़ाई करता है। इसी दौरान उसे गोली मारी गई। घायल को हॉस्पिटल में एडमिट कराने वाले तीन युवक फरार हो गये। युवक का कहना वह प्लाई फैक्ट्री के पास खड़ा था और अपने मित्र बादल को बसवरिया चौक पर समोसा लाने के लिए भेजा। इसी बीच एक अज्ञात युवक आया और अचानक से गोली चला दी। वह पैदल ही फरार हो गया। उसके बाद आनन-फानन उसके मित्र बादल के साथ एक-दो अन्य लोग उसे बैट्री रिक्शा से लाकर हॉस्पीटल पहुंचाया। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शहर से सटे बसबरिया में छात्रों के बीच आपसी विवाद में यह घटना हुई।
2. नेपाली लड़कियों को प्रेमजाल फंसा बिहार का युवक करता था खरीद-फरोख्त का खेल
काठमांडू। नेपाल के पर्सा जिले की वीरगंज पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से प्रेम जाल में फंसाकर लड़कियों की खरीद-फरोख्त के आरोप में एक इंडियन युवक को पकड़ा है। आरोपी बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के क्सौल प्रखंड के पलानवा थाना क्षेत्र की भेलाही पंचायत के मुसहरवा वार्ड तीन निवासी रेयान खान उर्फ मुन्ना आलम है। उसके पास से एक नेपाली युवती को मुक्त करा लिया गया।
पर्सा जिले के पुलिस प्रवक्ता ओमप्रकाश खनाल ने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 17 के समीप से युवक को पकड़ा गया। व अपनी पारिवारिक स्थिति और शादी की बात छुपाकर युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया। युवती को बुर्का पहनाकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान नेपाली सुरक्षा एजेंसियो ने जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। युवक से नेपाल की पुलिस पूछताछ कर रही है। वह फेसबुक के माध्यम से लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था। उसके काफी समय से मानव तस्करी में लिप्त होने की बात सामने आ रही है।
3. पलामू: मनातू में सर्च ऑपरेशन पुलिस टीम पर फायरिंग, टीएसपीसी कमांडर किसलय सिंह अरेस्ट
पलामू। पलामू जिले के चतरा बोर्डर से सटे मनातू पुलिस स्टेशन एरिया के केदल जंगलों में शुक्रवार को तड़के पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद उग्रवादी घनघोर जंगलों की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए टीएसपीसी के कुख्यात कमांडर किसलय सिंह को दबोच लिया है। उसके पास से एक कट्टा व टीएसपीसी का पर्चा बरामद किया गया है।
यह जानकारी पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शुक्रवार प्रेस कांफ्रेस में दी है। एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि टीएसपीसी का जोनल कमांडर शशिकांत अपने दस्ते के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूली के उद्देश्य से मनातू व चतरा जिले के कुंदा बोडरिंग एरिया में भ्रमण कर रहा है। सूचना के बाद दो टीमों का गठन कर कार्रवाई की गई। पहली टीम में मनातू थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में एक सशस्त्र बल था। जबकि एएसपी अभियान बिजेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दूसरा दल घटना स्थल की ओर भेजा गया।
पुलिस की दोनों टीमें पैदल ही केदल जंगल की ओर बढ़ रही थीं। इस बीच टीएसपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण किसलय गिर गया, जिसे पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ लिया। उसके पास से कट्टा एवं दो कारतूस बरामद किया गया। पांच प्रति संगठन का नारा लिखा हुआ पर्चा व एक खोखा बरामद भी बरामद किया गया। किसलय सिंह मनातू थाना के गवही निवासी नरेश सिंह का पुत्र है। एसपी ने बताया कि वह एसएलआर चलाने में एक्सपर्ट है। किसलय के विरुद्ध मनातू, लेस्लीगंज, सदर, सतबरवा थाना में आठ से अधिक मामले दर्ज हैं।
4. झारखंड: एक्स सीएम बाबूलाल के सलाहकार सुनील तिवारी को हाई कोर्ट ने दी सशर्त जमानत
रांची। यौन शोषण मामले में जेल में बंद एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को झारखंड हाई कोर्ट ने बेल दे दीहै। जस्टिस राजेश कुमार की कोर्ट ने सुनील तिवारी को सशर्त जमानत प्रदान की है। कोर्ट ने उन्हें छह माह तक झारखंड के बाहर रहने का निर्देश दिया है। इस अवधि में वह कोर्ट या पुलिस अफसर के बुलाने पर ही वह झारखंड आ सकते हैं। उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी नहीं बदलना है।
अदालत ने प्रार्थियों की दलील को माना है कि इस मामले की जांच और गिरफ्तारी में जिस तरह से तेजी की गई है, इससे प्रतीत होता है कि सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया गया है। कोर्ट ने दस-दस हजार के दो निजी मुचलके पर सुनील तिवारी को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया है। लोअर कोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद सुनील तिवारी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। तिवारी खिलाफ एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए अरगोड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई थी।
5. झारखंड: ADG संजय लाटकर को मिलेगा एडीजी ट्रेनिंग का एडीशनल चार्ज
रांची। एडीजी (ऑपरेशन) संजय लाटकर को एडीजी ट्रेनिंग का एडिशनल चार्ज मिलेगा। इस संबंध में पुलिस हेडक्वार्टर ने गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अनुशंसा की है।
पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा अनुशंसा करते हुए कहा गया है कि वर्तमान में एडीजी ट्रेनिंग का पद खाली है। इसके कारण प्रशिक्षण से संबंधित कार्यों के निष्पादन में कठिनाई हो रही है। कोरोना के बाद वर्तमान में कांस्टेबल से डीएसपी स्तर तक के पदाधिकारियों के सभी प्रकार का ट्रेनिंग कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। ट्रेनिंग संबंधी कार्यों के सफल संचालन नियंत्रण और पर्यवेक्षण के लिए एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापना किया जाना आवश्यक है।
कौशल किशोर को जैप 7 का एडीशनल चार्ज
कौशल किशोर को जैप 7 का एडीशनल चार्ज दिया गया है। कौशल किशोर एसपी जेएपीटीसी के है। इनके पास एसीबी एसपी का भी अतिरिक्त प्रभार है।
6. पश्चिम बंगाल में आर्म्स का बल पर लूटपाट कररहा जमशेदपुर का बीजेपी लीडर अरेस्ट .
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला भाजपा मंडल के महामंत्री तुषार दत्ता को एक गन एवं पिस्टल के साथ पश्चिम बंगाल की पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। बांदवान पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आर्म्स के बल पर जबरन वसूली के आरोप में बीजेपी लीडर एवं उनके अन्य चार सहयोगियों को अरेस्ट करके शुक्रवार को पुरुलिया कोर्ट में पेश किया।
बीजेपी लीडर तुषार दत्ता स्कार्पियो में सवार होकर बांदवान गये थे। पुलिस ने स्कार्पियो भी जब्त कर लिया है। तुषार घाटशिला के काशीदा मुहल्ला के निवासी हैं। दत्ता रेजीडेंसी नाम से एक होटल का भी संचालन करते हैं। इन पर यह भी आरोप है कि फ्लैट बनाने के नाम पर कई लोगों से पैसे लेने के सालों बाद तक फ्लैट निर्माण कार्य को अधूरा रखा हुआ है।
बंगाल के एक युवक कृतिबास सिंह महापात्रा द्वारा पाचं लोगों के खिलाफ बंदवान पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गयी की कि आर्म्स के बल पर धमकी दे रहा है। इसमें से तुषार दत्ता, सत्यजीत अधिकारी, तपन हरी, देवाशीष दत्ता शामिल हैं जो कि घाटशिला थाना पुलिस स्टेशन एरिया कशीदा निवासी हैं। राजेश कुमार जादूगोड़ा पुलिस स्टेशनके तेतुलडांगा निवासी है। इन लोगों के पास से बंदवान पुलिस को गुरुवार शाम सर्च के दौरान एक लोडेड राइफल तथा लोडेड 32 बोर का पिस्टल बरामद किया।
7. धनबाद: राम अवतार आउटसोर्सिंग के हाइवा पर फेंके बम
धनबाद। बीसीसीएल बरोरा एरिया की रामअवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के हाइवा पर शुक्रवार को क्रिमिनलों ने दो बम फेंके। इसमें एक फटा, जबकि दूसरा नहीं फटा। हालांकि इसे कोई क्षति नहीं हुई है।कंपनी का काम चालू है। घटना की जानकारी मिलते ही बरोरा थानेदार नीरज कुमार मौके पर पहुंच छानबीन की।
कंपनी के ड्राइवर घनश्याम कुमार ने बताया कि हेल्पर गुड्डू यादव के साथ दिन के दो बजे कंपनी का ओबी वोल्वो से डंप कर वापस लौट रहा था। डुमरा-फुलारीटांड़ मेन रोड से कुछ दूर पहले कुछ लोग गाड़ी पर दो बम फेंक कर चलते बने। एक बम गाड़ी से टकराकर फट गया. जबकि, दूसरा बम झाड़ी में गिरने से नहीं फटा।
8. झारखंड गवर्नमेंट जनता के विकास के लिए सजग : पूर्णिमा सिंह
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने शुक्रवार की शाम चांदमारी मांझी बस्ती का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली। एमएलए ने विधायक मद से लगे पिट वाटर पाइप लाइन का उद्घाटन किया। लोगों ने आउटसोर्सिंग के लोडिग प्वाइंट पर स्थानीय को रोजगार देने, मैनुअल ट्रक लोडिग चालू कराने, कोयला ट्रांसपोर्टिंग से जर्जर हो चुके चांदमारी-जोड़ाफाटक मुख्य मार्ग को दुरुस्त करने सहित अन्य समस्याओं के समाधान की मांग की। बस्ती के बीच से एचटी बिजली के जर्जर तार गुजरने पर एमएलए ने चिता जाहिर की। पेयजल की व्यवस्था, मुख्य मार्ग की मरम्मत सहित आदिवासी ग्रामीण बस्ती की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है। विधायक ने कहा कि राज्य सरकार जनता के विकास के लिए सजग है। बीसीसीएल प्रबंधन को अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी।
मौके पर आरके पाठक, विनोद सिंह, बबलू सिंह, अक्षय लाल यादव, शंकर सिंह, सुनील हेंब्रम, दीपक हांसदा, छोटू कुमार, महावीर हांसदा, दुर्गा खटीक, शांति देवी, कांति देवी, सोनी देवी आदि मौजूद थे।
9. मैथन और कालूबथान ओपी क्षेत्र में हुई थी बाइक लूट की घटना
धनबाद। पुलिस ने मैथन और कालूबथान एरिया में सितंबर माह घटित दो अलग-अलग बाइक लूट की घटनाओं का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने लूटकांड में शामिल सात क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लूटी गयी दो बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया है।
यह जानकारी शुक्रवार को मैथन ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खैरवार ने दी।पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों में निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के गोपीनाथपुर निवासी प्रेम साव उर्फ सोनू, गोपालपुरा कॉलोनी निवासी पीयूष पासवान, मुगमा मोड़ निवासी इम्तियाज अंसारी, गोविंदपुर बरवा निवासी हारुल अंसारी एवं इस्लाम अंसारी तथा जामताड़ा जिले के नारायणपुर पुलिस स्टेशन एरिया निवासी मोहम्मद सकलेन अंसारी उर्फ डिक्कू एवं रहीम अंसारी शामिल हैं। एसडीपीओ ने बताया कि 29 सितंबर को कालूबथान सांगामहल जंगल में अपराधियों ने हथियार का भय दिखाते वृंदावन मंडल की बाइक, मोबाइल और नकद पांच सौ रुपये आदि लूट लिये थे। मैथन ओपी एरिया के मैथन पोस्ट ऑफिस निवासी एमपीएल कर्मी बप्पा मंडल की बाइक लूट ली गयी थी।
10. धनबाद: जोड़ापोखर पैक्स से दंडाधिकारी ने किया कागज जब्त
धनबाद। दंडाधिकारी डा प्रमोद कुमार पुलिस के साथ कई वर्षों से बंद पड़े चार नंबर मेन रोड स्थित जोड़ापोखर पैक्स झरिया शाखा के कागजात को जब्त किया। मौके पर पैक्स के पूर्व प्रबंधक नकुल महतो, आनंद बेसरा, कृष्णा महतो, सुरेश साव आदि थे। दंडाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के निर्देश पर जोड़ापोखर व भागा पैक्स का आडिट करने के लिए कागजात को ले जाया जा रहा है। सभी कागजों की जांच की जायेगी। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। किसी प्रकार का हंगामा न हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस को मंगाया गया है। घंटों चली कार्रवाई के दौरान मजदूरों को लगाकर पैक्स के कागजात व सामान को एक भारी वाहन में लादकर ले जाया गया। इस पैक्स में सैकड़ों लोगों का लाखों रुपये जमा है। जमा राशि की अवधि पूरी होने के बाद भी उन्हें राशि नहीं मिली है। पैक्स का चक्कर लगाकर लोग थक चुके हैं। तीन साल से पैक्स बंद है। पैक्स से अनेक लोगों को लोन भी दिया गया है, लेकिन उन लोगों ने लोन की राशि जमा नहीं की है। मामले की शिकायत धनबाद से लेकर रांची तक लोगों ने की है। आश्वासन के सिवा अब तक कुछ नहीं मिला। इससे लोगों में आक्रोश है। अधिकारियों ने कहा कि पैक्स के कई उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।