Morning news diary-15 May: स्टाफ से उतरवाए शू-कवर, रेप, चिराग पासवान, FIR, मर्डर, लोक अदालत,मुकेश पांडेय, अन्य

1. उत्तर प्रदेश: मिनिस्टर बेबीरानी मौर्य ने स्टाफ से उतरवाए शू-कवर, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश: मिनिस्टर बेबीरानी मौर्य ने स्टाफ से उतरवाए शू-कवर, वीडियो वायरल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य ने उन्नाव के बीघापुर में शुक्रवार को पुष्टाहार यूनिट का निरीक्षण किया था। स्वच्छता को लेकर पुष्टाहार यूनिट में अंदर जाने से पहले शू-कवर पहनने की व्यवस्था है। निरीक्षण के लिए अंदर जाते वक्त उन्होंने शू-कवर पहने। बाहर आने के बाद वह ठिठकीं और अपने पैरों की तरफ देखा। उनके साथ निरीक्षण से निकले लोगों में से दो लोग झुके। इनमें से एक ने झुक कर उनके शू-कवर उतारे। दूसरे ने हाथ पीछे खींच लिया। शू-कवर उतारने वाला हाथ में डायरी लिए है। कहा जा रहा है कि वह मंत्री या यूनिट के स्टाफ का कर्मचारी है। यह व्हाट्सएप ग्रुपों में यह वायरल होने लगा। मिनिस्टर बेबीरानी मौर्य ने बताया, जो वीडियो वायरल हुआ वह बिल्कुल गलत है। जिन्होंने वीडियो वायरल किए हैं, वे ही बताएं कि कौन अधिकारी या कर्मचारी है। वहां पेड़ से बहुत कीड़े गिर रहे थे। मैं अपने कपड़ों से कीड़े साफ करने लगी तो वहां खड़े हमारी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने बड़ी बहन की तरह आदर देते हुए कीड़े साफ करने का आग्रह किया था।

2. उत्तर प्रदेश: स्कूल से लौट रही टीचर को लिफ्ट देकर किया रेप, वीडियो बनाया

उत्तर प्रदेश: स्कूल से लौट रही टीचर को लिफ्ट देकर किया रेप, वीडियो बनाया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में चौक कोतवाली एरिया की एक टीचर ने मुस्लिम युवक पर रेप करने, वीडियो बनाने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में चौक कोतवाली में पांच लोगों के खिलाफ  नेम्ड FIR  दर्ज कराया गया है। टीचर ने पुलिस को बताया कि वह कांट क्षेत्र के एक गांव की प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर हैं।  स्कूल में गांव का आमिर आता जाता था, इसलिए उसे जानती पहचानती थी। चार मई को अपने स्कूल से किरायेवाली गाड़ी से बरेली मोड़ पर उतरी। जैसे ही ई-रिक्शा पर बैठने के लिए बढ़ी। तभी आमिर बिना नंबर प्लेट की बोलेरो गाड़ी से आ गया। आमिर ने कहा कि तुम्हें घर छोड़ देंगे। फिर आमिर ने नशा सुंघाकर मोहल्ला बिजलीपुरा स्थित एक मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बनाई। होश में आने पर जान से मारने की धमकी दी।टीचर का कहना है कि अब आमिर के परिवार वाले धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पता चला है कि आमिर ने उसकी फोटो लगाकर कूटरचित आधार कार्ड भी बनवा लिया है। सभी से जान माल का खतरा बना हुआ है।

3. बिहार के हर गांव में लगेगी रामविलास पासवान की प्रतिमा: चिराग

बिहार के हर गांव में लगेगी रामविलास पासवान की प्रतिमा: चिराग

पटना। जमुई एमपी व लोजपा (रा) के सुप्रीमो चिराग पासवान शनिवार को खगड़िया जिले के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी पहुंचे। उन्होंने अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात करउनका हालचाल जाना। राजकुमारी देवी अभी बीमार चल रही हैं। राजकुमारी देवी चिराग को देखकर भाव विभोर हो उठी।चिराग ने मीडिया से बातचीत में  कहा कि आज की तारीख में महंगाई बेकाबू होती जा रही है। लोगों के धैर्य टूटते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में 81 करोड़ लोगों को कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के तहत मुफ्त में अनाज देने का रोड मैप स्मृति शेष पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री से मिलकर तैयार किया था। देश की राजनीति में पांच दशकों तक उन्होंने अपना योगदान दिया। लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें ना तो उनकी जयंती और न ही पुण्यतिथि पर कभी सम्मान देने का काम किया।उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार के द्वारा उन्हें कोई सम्मान नहीं दिया गया। जबकि हमलोगों ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि उनकी प्रतिमा लगनी चाहिए। प्रतिमा एक सांकेतिक सम्मान होता है। जिन्हें भविष्य में बच्चे बेहतर कार्य के लिए याद करते हैं।उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि बिहार के हर एक जिले में प्रथम चरण में उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। दूसरे चरण में प्रत्येक प्रखंड और संभवत: प्रत्येक गांव में उनकी प्रतिमा लगाई जायेगी। पांच जुलाई को उनकी जयंती पर उनकी कर्मभूमि हाजीपुर से इसकी शुरुआत की जायेगी। देश में स्मृति शेष रामविलास पासवान को दूसरे अंबेडकर के नाम से जाना जाता है।

4. बिहार: रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर की थी फायरिंग, दुल्हन व दूल्हे के खिलाफ FIR 

बिहार: रिसेप्शन के दौरान स्टेज पर की थी फायरिंग, दुल्हन व दूल्हे के खिलाफ FIR 

पटना। बिहार में खगड़िया जिले के भरतखंड ओपी एरिया के भरतखंड गांव में गत 10 मई को रिसेप्शन के दौरान नवविवाहिता व उनके सहयोगियों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई थी। मामले में नवविवाहिता सहित तीन के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है। रिसेप्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ था। भागलपुर निवासी मोहम्मद आसिफ राजस्थान स्थित पीएचईडी विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं। विगत 10 मई को भरतखंड गांव स्थित लड़की के घर रिसेप्शन कार्यकम आयोजित किया गया था। इस मौके पर स्टेज पर नवविवाहिता आदि द्वारा स्टेज व उससे बाहर हर्ष फायरिंग की गई।

5. झाारखंड: राांची में सीमेंट कारोबारी को धारदार हथियार को काट डाला

झाारखंड: राांची में सीमेंट कारोबारी को धारदार हथियार को काट डाला

रांची। झारखंड की राजधानी रांची के सुखदेवनगर पुलिस स्टेशन एरिया के मधुकम में क्रिमिनलों ने सीमेंट कारोबारी संतोष कुमार साहू उर्फ चंदन साईं की धारदार हथियार से मारकर मर्डर कर दी। चंदन की बॉडी शनिवार सुबह उसका  मधुकम खजुरिया मैदान से बरामद किया गया। मृतक संतोष कुमार साहू उर्फ चंदन साईं विहार कॉलोनी में मुंहबोली मौसी के घर रहता था। घटनास्थल से 50 मीटर दूर उसकी सीमेंट की दुकान है। वहीं वह मुर्गा भी बेचता था। मर्डर का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है। मामले में पुलिस पुलिस वेल्डिंग दुकान चलाने वाले जितेंद्र यादव, जगदीश समेत तीन लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है। चंदन का एक महिला से अवैध संबंध था। महिला का पूर्व प्रेमी रामगढ़ से आया था। उसी ने नशे के दौरान चंदन की मर्डर कर दी। चंदन मुंह बोली मौसी व बहन के साथ रहता था। उसकी डेढ़ वर्ष पहले शादी हुई थी। पत्नी छोड़ चुकी है। उसने हजारीबाग में केस किया है। यह कोर्ट में विचाराधीन है। हालांकि उसने डाइवोर्स नहीं लिया है।

6. धनबाद: नेशनल लोक अदालत में 58 हजार 85 मामलों का हुआ निपटारा

धनबाद: नेशनल लोक अदालत में 58 हजार 85 मामलों का हुआ निपटारा

धनबाद। नालसा के निर्देश पर वर्ष 2022 के दूसरे नेशनल लोक अदालत में कुल 58 हजार 85 विवादों का निपटारा कर दिया गया। कुल 86 करोड़ 5 लाख 27 हजार 827 रुपए की रिकवरी किया। मौके पर चार लोगों के बीच मुआवजे के तौर पर 20 लाख 95 हजार रुपये का भुगतान किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, फैमिली जज तौफीकुल हसन, बार अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार ने नेशनल लोक अदालत का उद्घाटन किया।प्रधान जिला जज बोले- लोक अदालत में दोनों पक्ष जीतते हैं: हमारा संविधान हर किसी को सामाजिक , आर्थिक एवं सस्ता-सुलभ न्याय की गारंटी देता है। नेशनल लोक अदालत संविधान के परिकल्पना को पूरी करने की दिशा में एक कदम है। उक्त बातें शनिवार को धनबाद सिविल कोर्ट में आयोजित नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह चेयरमैन डालसा राम शर्मा ने कही। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि लोक अदालत में महीनों कोर्ट का चक्कर लगाने और पैसे की बर्बादी से बचा जा सकता है। इससे लोगों को मानसिक शांति भी मिलती है। इसके साथ ही प्रेम और सौहार्द आपस में फिर से बन जाता है। लोगों मे प्रेम, शांति, समृद्धि और समरसता बनी रहे, यही इस लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत में किसी पक्ष की हार नहीं होती, बल्कि दोनों पक्ष जीतकर जाते हैं, क्योंकि इसमें विवादों का निपटारा पक्षकारों की रजामंदी से किया जाता है। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 2013 से पूरे देश में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हर तीन माह मे किया जा रहा है।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र सहाय ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत आम आदमी के हित के लिए लगाए जाते हैं। बिना प्रशासनिक सहयोग के हम समाज तक न्याय नहीं पहुंचा सकते। उन्होंने कहा कि लोक अदालत के माध्यम से व्यापक पैमाने पर मुकदमों का निष्पादन किया जा रहा है। इससे समय की बचत के साथ-साथ वादकारियों को विभिन्न कानूनी पचड़ों से मुक्ति मिल रही है। महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोक अदालत में विवादों का तत्काल निपटारा होता है। एसोसिएशन इस कार्य में हरसंभव मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोक अदालत एक ऐसा मंच है, जहां तत्काल प्रभाव से मामला सेटल हो जाता है और विवाद आगे नहीं बढ़ पाता।

7. धनबाद: जल संकट को ले बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने की नगर आयुक्त से मुलाकात

धनबाद: जल संकट को ले बीजेपी लीडर मुकेश पांडेय ने की नगर आयुक्त से मुलाकात

धनबाद। बीजेपी लीडर मुकेश पांडे ने शनिवार को नगर आयुक्त से मुलाकात कर शहरवासियों को हो रही पेयजल की असुविधाओं से अवगत कराया। सड़क और मच्छरों के व्याप्त प्रकोप से हो रही समस्याओं से अवगत कराया।
 निगम क्षेत्र में तालाबों के अतिक्रमण मुक्त करने और तालाबों को चिन्हित कर सौंदर्यकरण करने की भी मांग की एवं जल्द समस्याओं के समाधान करने की अपील की।मुकेश ने  कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कम से कम सुबह शाम नियमित पेयजल आपूर्ति हो। वहीं दूसरी तरफ सड़क की हालत भी बदतर हो चुकी है. सड़कें अदृश्य हो चुकी है एवं गड्ढों का रूप ले चुकी है ऐसे में आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने डोर टू डोर कचरे का नियमित उठाव एवं गली मोहल्ले में नियमित साफ-सफाई कुड़ा का उठाव तथा सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट को भी दुरुस्त करने की मांग की।ही मच्छरों के प्रकोप से निजात एवं  भीषण गर्मी  में 24 घंटे नियमित जलापूर्ति करने पर भी जोर दिया।खराब पड़े चापानल को यथाशीघ्र दुरुस्त करने की भी मांग की। नगर आयुक्त ने उनकी सभी मांगों को सुना एवं आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा। मुकेश पांडे के साथ  मिथिलेश राम अभिषेक सिंह, विकास पप्पू सिंह, इत्यादी उपस्थित थे।

8. धनबाद: माता के जयकारों से गूंजा जागृत मंदिर चिरागेड़ा, मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण

धनबाद: माता के जयकारों से गूंजा जागृत मंदिर चिरागेड़ा, मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण

धनबाद।जागृत मंदिर चीरागोड़ा में लगातार 23 वें वर्ष आयोजित भगवती जागरण के मौके पर शनिवार के सुबह छह बजे मंदिर परिसर से 501 महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण को निकली। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में माता रानी के जयकारे से पूरा माहौल गूंजायमान हो रहा था। कलश यात्रा मंदिर से निकलकर लोको टैंक पहुंची जहां से जल लेकर हीरापुर पार्क मार्केट होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची। नगर भ्रमण मे महिलाओं के साथ काफी संख्या मे श्रद्धालू माता की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे ।  कलश लेकर चल रही महिलाओं को सेवा के लिए कई जगहों पर कई संस्थाओं द्वारा शीतल पेयजल का भी प्रबंध किया गया था ! कलश यात्रा के मंदिर परिसर पहुचने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवती जगत जननी जगदंबा की प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई। आचार्य शशि शेखर दुबे द्वारा किए जा रहे मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। रात में जागरण में कलाकार  पायल बनारसी, सरोज कुमार, लक्खा, जुगनू , शक्ति मंदिर जागरण समीति भजनों की प्रस्तुति दी। आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की जायेगी। भगवती जागृत मंदिर द्वारा लगातार 23 वें वर्ष भव्य जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर समिति के संरक्षक कुणाल कुमार सिंह ,राजेश मालाकार,अध्यक्ष मनोरंजन दूबे, राजेश सिन्हा, अनुप सहाय, सुबोध कुमार, अरविन्द कुमार, विल्लू गुप्ता,  रविन्द्र कुमार, अजय कुमार भट्ट, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार ,विमलेश समेत महिला समिति का काफी योगदान रहा।

9. धनबाद : रेलवे कंट्रेक्टर इरफान खान मर्डर मामले में फहीम खान ने खुद को बताया निर्दोष

धनबाद : रेलवे कंट्रेक्टर इरफान खान मर्डर मामले में फहीम खान ने खुद को बताया निर्दोष

धनबाद। रेलवे कंट्रेक्टर इरफान खान की मर्डर मामले में  कोर्ट में आरोपी गैंग्स ऑफ वासेपुर के डॉन फहीम खान का सफाई बयान दर्ज किया गया।अपने बयान में फहीम ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। उनका इरफान के साथ कोई झगड़ा नहीं था। ना कोई जमीन विवाद था ना ही, उन लोगों ने कभी इरफान से रंगदारी मांगी उन्हें झूठा फंसाया गया है। इसके पूर्व छह मई को इकबाल खान सोनू उर्फ नसीम, मंसूर खान शाहिद कमर एवं सोना कुरैशी का सफाई बयान दर्ज किया गया था। तकनीकी वजह से फहीम खान का बयान 6 मई को दर्ज नहीं किया जा सका था । फहीम वह फिलवक्त रांची के होटवार जेल में बंद है। दो माह पूर्व उसे जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से होटवार जेल में शिफ्ट किया गया था। सुनवाई के दौरान इकबाल खान , सोनू, ऊर्फ नसीम  मंसूर ,शाहिद कोर्ट में हाजिर थे। फहीम के अधिवक्ता शाहबाज सलाम ने बताया कि अदालत ने बहस के लिए 21 मई की तारीख निर्धारित की है।रेलवे ठेकेदार इरफान खान 11 मई 2011 दिन के 12 बजेडीआरएम ऑफिस धनबाद में टेंडर डालने आया था। सरेआम गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इरफान के पुत्र अमीर खान के  बयान पर फहीम, मंसूर, इकबाल समेत अन्य के विरूद्ध धनबाद थाना कांड संख्या 354/11 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। 31 जनवरी 15 को अनुसंधानक योगेन्द्र सिंह ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध निचली अदालत में आरोप पत्र दायर किया था। आरोप पत्र में पुलिस ने दावा किया था कि जेल में बंद फहीम खान रेलवे के टेंडर को मैनेज करता था। उसकी बात इरफान नहीं मानता था। जमीन कारोबार में भी इरफान से फहीम व उसके गुर्गों ने रंगदारी की मांग की थी। नहीं देने पर बुरी परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। वर्ष 2011 में इरफान को 24 लाख रूपये का टेंडर रेलवे से मिला था। फहीम तथा उसके गुर्गों ने पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की थी जिसे इरफान ने देने से इंकार कर दिया था। इसी कारण उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने फहीम व उसके भाई नसीम को षड्यंत्रकारी बताते हुए अनुसंधान के बाद फहीम खान , पुत्र इकबाल खान , फहीम के भाई नसीम ऊर्फ सानो खान, मनसूर खान, शाहिद कमर एवं सोना कुरेशी के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था।