Morning news diary-3 February: तीन क्विंटल गांजा जब्त, बोकारो एयरपोर्ट, पैदल मार्च, एक्सीडेंट में दो की मौत,आग लगी,अन्य
1. रांची: एनसीबी व पुलिस ने जब्त किया तीन क्विंटल गांजा
रांची। एनसीबी व रांची पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में तीन क्विंटल गांजा जब्त किया गया है। जब्त गांजा की मार्केट प्राइस लगभग 60 लाख रुपये बताई जाती है।एनसीबी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से लौह अयस्क लदे टेलर में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा बिहार ले जाया जा रहा है।सूचना मिलने के बाद एनसीबी ने तस्करों को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई। दोनों टीमें सिमडेगा के समीप झारखंड उड़ीसा सीमा पर लगातार निगरानी कर रही थी। हालांकि गांजा तस्कर पुलिस को चकमा दे रहे थे। वे स्कॉर्पियो से एस्कॉर्ट करके अवैध गांजा लदे ट्रेलर ले जा रहे थे। लाइन होटलों में रुकते रहे। ऐसा कर कोलेबिरा तक पहुंचे थे।एनसीबी की टीम पीछा करते हुए कोलेबिरा टेलर तक पहुंची। इस बीच स्कॉट कर रहे स्कॉर्पियो में गांजा तस्कर निकल चुके थे। एनसीबी की दूसरी टीम तुपुदाना पुलिस के साथ रांची-खूंटी सीमा पर सघन वाहन जांच कर रही थी।इस बीच स्कॉर्पियो को रोका गया, तो उसमें सवार गांजा तस्कर उतरकर इधर-उधर भागने लगे। तुपुदाना प्रभारी कन्हैया सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय कुमार और अमित पासवान ने खदेड़कर सभी को पकड़ लिया।
2. बिनोद बिहारी महतो के नाम पर होगा बोकारो एयरपोर्ट का नाम
धनबाद। बीजेपी व आजसू के एमपी ने बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन देकर बोकारो एयरपोर्ट का नाम झारखंड आंदोलन के मूर्धन्य नेता व झामुमो के संस्थापक बिनोद बिहारी महतो के नाम पर पर करने की मांग की है। मिनिस्टर को यहज्ञापन गिरिडीह के आजसू एमपी चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया एमएलए लंबोदर महतो, जमशेदपुर के बीजेपी एमपी विद्युत वरण महतो एवं पुरुलिया के एमपीज्योतिर्मय सिंह महतो ने संयुक्त रूप से दिया है। यह जानकारी आजसू के केंद्रीय महासचिव एवं जिला सांसद प्रतिनिधि संतोष महतो ने दी है।
एमपी ने मंत्री को दिये ज्ञापन में बताया है कि बिनोद बिहारी महतो सांसद एवं विधायक रह चुके थे। झारखंड आंदोलन के वह महानायक थे। उनका निधन 18 दिसंबर 1991 को सांसद रहते दिल्ली में हो गया था। दूसरे दिन 19 दिसंबर को उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज से बोकारो एयरपोर्ट लाया गया था। लाखों लोगों ने वहां उनका अंतिम दर्शन किया था। इस कारण बोकारो हवाई अड्डा से झारखंड के लोगों का आत्मीय व भावनात्मक संबंध है। अब बोकारो एयरपोर्ट का निर्माण पूरा हो गया है। सरकार इसका शीघ्र उदघाटन करने वाली है। ऐसे में जरूरी है कि इस एयरपोर्ट का नामकरण बिनोद बाबू के नाम पर किया जाए।
3. पेगासस स्पाइवेयर जासूसी कांड के खिलाफ़ युवक कांग्रेस का पैदल मार्च व प्रदर्शन
धनबाद। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज के निर्देशानुसार धनबाद जिला युवा कांग्रेस ने पेगासस स्पाइवेयर जासूसी कांड के खिलाफ़ पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू सिंह ने किया।
मौके पर कुमार गौरव ने कहा कि मोदी सरकार ने राजनेताओं व जनता की जासूसी करके देशद्रोह किया है। पेगासस की खरीद और इस्तेमाल भारतीय लोकतंत्र पर एक धब्बे के समान है। मोदी सरकार के इस कुकृत्य पे शर्म आनी चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला अध्यक्ष ब्राजेंद्र प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रविंदर वर्मा, शंकर प्रजापति, शमशेर आलम, सीता राणा, योगेंद्र सिंह योगी, वैभव सिन्हा, प्रीतम रवानी, रियाज अंसारी, कुमार अभिरव, सोशल मीडिया अध्यक्ष विक्की कुमार, जिला युवा उपाध्यक्ष अनुज चौहान, मनोहर महतो, मुकेश राणा, अजय पासवान, सोनू यादव, धनबाद विधानसभा युवा अध्यक्ष दीपक यादव, सिंदरी अध्यक्ष टिंकु अंसारी, बाघमारा अध्यक्ष विशाल महतो, विक्रांत कुमार कर्ण, पप्पू निषाद, जीतू मोदक, भास्कर झा, मजहर आलम, सरफराज अंसारी, मिर्तुंजय सिंह, मुमताज अंसारी, शोहराब अंसारी, साहेब खान, मोइन अंसारी, सोनी सिंह, शंकर, विजय कुमार, जाबिर अंसारी, अभिषेक कुमार, सलमान, तबरेज, सिडान, साकिब, सोहेल आदि उपस्थित थे।
4. धनबाद: अननोन वैकिल ने गोविंदपुर में दो बाइक सवार को कुचला, मौत
धनबाद। गोविदपुर पुलिस स्टेशन एरिया के जीटी रोड कौआबांध में बुधवार शाम अननोन वैकिल ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दूसरे ने एसएनएमएमसीएच धनबाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में गोविदपुर मटियाला ग्राम पंचायत के माचामाहुल गांव निवासी विनोद कर्मकार (20) व विनोद राय (20) शामिल हैं।दोनों बरवाअड्डा की ओर से बाइक पर सवार होकर गोविदपुर आ रहे थे। इसी दौरान कौआबांध दुर्गा मंदिर के समीप जीटी रोड पर अनोन वैकिल ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दिया। दोनों जीटी रोड पर गिर गये और वाहन ने दोनों को कुचल दिया।घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह गोविंदपुर ओसी उमेश प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौे पहुंचे। एंबुलेंस से दोनों को SNMMCH ले जाया गया। एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। दूसरे की मौत अस्पताल में हो गई।
5. अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर व स्टाफ के लिए साल में एक बार ट्रेनिंग लेना अनिवार्य
धनबाद। जिले के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटर के डॉक्टर तथा स्टाफ के लिए साल में एक बार ट्रेनिंग लेना अनिवार्य रहेगा। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गर्भवती महिला के रिपोर्ट के अलावा हर प्रकार के टेस्ट की संख्या बताना भी अनिवार्य होगा।उपरोक्त निर्देश डीसी संदीप सिंह ने आज पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के जिला सलाहकार समिति की बैठक में टेस्ट रिपोर्ट की समीक्षा करने के पश्चात दिया।डीसी ने कहा कि नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमिटी (एनआईएमसी) से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में किसी भी अल्ट्रासाउंड सेंटर में पोर्टेबल मशीन नहीं हो, यह समिति सुनिश्चित करेगी। इसके लिए सभी सेंटरों से एक शपथ पत्र भी लिया जायेगा। सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित कर सभी प्रकार की बीमारियों की जांच करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में फोर्म 'एफ' ऑनलाइन भरने, रजिस्ट्रेशन एवं रिन्यूअल के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई।बैठक में डीसी संदीप सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत, नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह, आईआरआईए डॉ मनीष कुमार, डॉ प्रणय पूर्वे, डॉ विकास कुमार राणा, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार बंधु कच्छप, साधन एनजीओ से श्वेतांबरा पाठक उपस्थित थे।
6. धनबाद:निरसा में 41 टन अवैध कोयला जब्त
धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के खास निरसा स्थित बबलू सिंह के भट्टा में बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर निरसा पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दिलिप यादव ने रेड कर 41 टन अवैध कोयला जब्त किया है। कोयले के अवैध कारोबार में संलिप्त मक्खू सिंह,बबलू सिंह व मजनू बाउरी के खिलाफ निरसा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ओसी दिलीप यादव ने बताया की उक्त सभी लोगो द्वारा अवैध उत्खनन कर अवैध रूप से कोयला लिया जाता था। भट्टा में जमा कर ट्रक के माध्यम से बंगाल और बिहार भेजा जाता था।, इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवारबके नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। इसके बाद उक्त भट्टा से 41 टन अवैध कोयला जब्त किया गया।
7. धनबाद: महिला पुलिस स्टेशन में युवक ने काटी कलाई,अफरातफरी
धनबाद। धनबाद महिला पुलिस स्टेशन में बुधवार को अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब जामाडोबा निवासी सुमित नामक युवक ने अपनी कलाई की नस काट सुसाइड का प्रयास किया।आनन-फानन में उसे इलाज के लिए एनएनएमएमसीएच में एडमिट कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। आखिर क्यों वह मजबूर हुआ नस काटने पर देखिए इस रिपोर्ट में।
सुमित का अपने पड़ोस की लड़की से पिछले पांच वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों बालिग है और साथ जीने मरने की कसमें खा चुके हैं। पिछले दिनों युवक ने उक्त युवती के साथ में मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसी बीच युवती के परिजनों ने महिला पुलिस स्टेशन में युवती को नाबालिग बता युवक पर कंपलेन दर्ज करा दी जिसके बाद पुलिस ने बगैर उचित जांच पड़ताल किये प्रेमिका को परिजनों के हवाले कर दिया।
प्रेमी युवक पुलिस द्वारा दिये गये डेट पर बार-बार महिला पुलिस स्टेशन का चक्कर काट रहा था।लेकिन प्रेमिका के परिजनों के तरफ से कोई नहीं पहुंच रहा था।ना ही प्रेमिका को थाना लाया जा रहा था। प्रेमिका फोन पर बार-बार परिजनों के द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत युवक से कर रही थी।सुमित आज महिला पुलिस स्टेशन आया हुआ था लेकिन युवती के परिजनों की तरफ से कोई भीनहीं पहुंचा। पुलिस की कार्यवाही शिथिल होता देख युवक ने अपनी कलाई की नस काट ली । युवक को खून से लथपथ देख पुलिस वालों के हाथ पांव फूलने लगें।आनन-फानन में पुलिस के द्वारा उक्त युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
8. भौंरा में हॉलपैक में लगी आग, मची अफरातफरी
धनबाद। बीसीसीएल इस्टर्न झरिया एरिया के भौरा 4 पैच आउटसोसिंग में बुधवार को एक होलपेक में आग लग गई। मौके पर अफरातफरी मच गई। ऑपरेटर आग लगने के बाद अपनी जान बचाने के लिए चलते-चलते होलपैक से कूद गया। होल पैक में लगी आग को बुझाने के लिए आनन-फानन में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद आग बुझाई जा सकी। हॉलपैक के दो टायर में आग लगी थी। यह बीसीसीएल की फायर प्रोजेक्ट है।