मुकेश अंबानी अमीरों की टॉप-10 लिस्ट से हुए बाहर,घटी प्रोपर्टी
एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी वर्ल्ड के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गये हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी 2020 की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर चौथे स्थान पर पहुंच गये थे। अब वो दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर अरबपतियों में भी नहीं हैं।
नई दिल्ली। एशिया के सबसे रईस मुकेश अंबानी वर्ल्ड के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो गये हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी 2020 की शुरुआत में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स पर चौथे स्थान पर पहुंच गये थे। अब वो दुनिया के टॉप 10 सबसे अमीर अरबपतियों में भी नहीं हैं।
लगभग एक लाख करोड़ घट गई प्रोपर्टी
ब्लूमबर्ग रैंकिंग के अनुसार, मुकेश अंबानी की वर्तमान नेटवर्थ 76.5 बिलियन डॉलर ( 5.63 लाख करोड़ रुपये) है।यह इस वर्ष की शुरुआत में लगभग 90 बिलियन डॉलर (6.62 लाख करोड़ रुपये) से कम है। वर्तमान में आरआईएल टॉप बॉस अंबानी, सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन के बाद 11 वें सबसे धनी व्यक्ति हैं। सेर्गेई ब्रिन व लैरी एलिसन क्रमशः नौ वें और 10 वें स्थान पर हैं।
मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में गिरावट सबसे बड़ी कारण
मुकेश अंबानी के नेटवर्थ में गिरावट आरआईएल के शेयरों में करेक्शन की वजह से है। यह फ्यूचर ग्रुप की रिटेल व खुदरा और थोक परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए अपने सौदे की घोषणा के बाद 2,369.35 रुपये के अपने सभी समय के हाइ लेवल से लगभग 16% गिर चुका है। आरआईएल के शेयर गुरुवार 1,994.15 रुपये पर बंद हुए। पिछले दो महीनों में आरआईएल के शेयरों में अमेरिकी ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन द्वारा फ्यूचर ग्रुप के साथ सौदे को चुनौती देने के बाद प्रॉफिट बुकिंग देखी गई है।
एलन मस्क बने वर्ल्ड के चौथे सबसे बड़े रईस, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ा
अमेजन का कहना है कि 2019 का सौदा, जिसमें उसने फ्यूचर कूपन में लगभग 200 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया था। कंपनी ने कहा था कि किशोर बियानी के नेतृत्व वाला समूह "प्रतिबंधित व्यक्तियों" की लिस्ट में किसी को भी अपनी खुदरा संपत्ति नहीं बेच सकता है। रिलायंस को भी नहीं।आरआईएल के शेयर की कीमत में हालिया गिरावट के बावजूद इस साल यह अब तक 33% की छलांग लगा चुका है। इससे इसके निवेशकों की संपत्ति में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ। पिछले 25 वर्षों में (मार्च 1995-2020 ) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 3.78 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।