धनबाद: पहला कदम स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार का किया स्वागत, तुलसी का पौधा दिया
हला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल धनबाद के म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। उनको विशेष स्कूल पहला कदम के कार्यो के बारे में अवगत कराया।
धनबाद। पहला कदम स्कूल की संचालिका श्रीमती अनीता अग्रवाल धनबाद के म्यूनिशिपल कमिश्नर सत्येंद्र कुमार को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया। उनको विशेष स्कूल पहला कदम के कार्यो के बारे में अवगत कराया। डीएमसी कमिश्नर ने स्कूल में चल रहे इन उत्कृष्ट कार्यों की सराहनीय प्रशंसा की। स्कूल आने का बचन और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिए। उन्होंने स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल को दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए बधाई दी।
पहला कदम स्कूल की ओर से निवर्तमान एसडीएम राज महेश्वरम की विदाई
दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम की ओर से निर्वतमान एसडीएम राज महेश्वरम को विदाई दी गयी। स्कूल की संचालिका अनिका अगर्वाल ने कहा कि श्री महेश्वरम जिले में एक कुशल प्रशासक रहे है। उनके नेतृत्व में धनबाद की जनता अमन-चैन चयन की जीवन व्यतीत कर रहे थे ।उनके कार्यकाल में पुरे जिला में शांति का साम्राज्य छाया रहा। उनके कार्य क्षेत्र में प्रशासन का प्रभाव बहुत ही अच्छा रहा अपने कार्य क्षेत्र में अपना दायित्व ठीक तरह से निभाए। पहला कदम के विशेष बच्चों के प्रति उनका स्नेह और प्यार बना रहा। वो हमेशा पहला कदम के विशेष बच्चों से मिलने आया करते थे।स्कूल की संचालिका अनीता अग्रवाल के द्वारा उन्हें तुलसी का पौधा भेट कर भावपूर्ण विदाई दी गयी।