धनबाद: जनाक्रोश के आगे झुका बीटीए मैनेजमेंट, भूली में फिलहाल नहीं हटाई जायेंगी दुकानें 

भूली लोगों के आंदोलन लव जनाक्रोश के आगे बीटीए मैनेजमेंट झुक गया। भूली में बीसीसीएल की जमीन पर बनी दुकान, मकान और गोदाम 24 घंटे के अंदर खाली करने के नोटिस पर फिलहाल कार्रवाई नहीं होगी। मैनजमेंट की नोटिस के खिलाफ  किया जा रहा आंदोलन बीटीए मैनेजर नीरज यादव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। 

धनबाद: जनाक्रोश के आगे झुका बीटीए मैनेजमेंट, भूली में फिलहाल नहीं हटाई जायेंगी दुकानें 
  • BTA मैनेजर ने आश्वस्त किया कि फिलहाल कार्रवाई को रोक दिया गया
  •  नई दुकान मकान आदि का निर्माण होता है तो कार्रवाई की जायेगी

धनबाद।भूली लोगों के आंदोलन लव जनाक्रोश के आगे बीटीए मैनेजमेंट झुक गया। भूली में बीसीसीएल की जमीन पर बनी दुकान, मकान और गोदाम 24 घंटे के अंदर खाली करने के नोटिस पर फिलहाल कार्रवाई नहीं होगी। मैनजमेंट की नोटिस के खिलाफ  किया जा रहा आंदोलन बीटीए मैनेजर नीरज यादव के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। 
दुकानदारों ने इस अल्टीमेटम के खिलाफ सोमवार को भूली में मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद बीटीए मैनेजमेंट फिलहाल अपने फैसले से पीछे हट गया है। दुकानदारों ने भूली जन संघर्ष समिति के बैनर तले झारखंड मोड़ से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। दुकानदारों का समूह दुकानें बंद कर बीटीए कार्यालय पहुंचा मैनेजमेंट के विरोध में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद समिति के 10 सदस्यों ने बीटीए मैनेजर से वार्ता की। उन्हें ज्ञापन देकर कार्रवाई रोकने की मांग की। मैनेजर ने आश्वस्त किया कि फिलहाल इस कार्रवाई को रोक दिया गया है। आगे अगर नई दुकान, मकान आदि का निर्माण होता है तो कार्रवाई की जायेगी। 
मौके पर नीलूकांत सिन्हा, राजू प्रसाद हाड़ी, पूर्व पार्षद अशोक यादव, रंजीत कुमार बिल्लू, मिथिलेश पासवान, दिनेश यादव, मनोज सिंह, मानस रंजन पाल, जितेंद्र कुमार, गंगा वाल्मीकि, ब्रजेश कुमार, दीपक कुमार महतो, सुनील पासवान, पारस यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।