Himachal Pradesh DGP: हिमाचल के डीजीपी डा. अतुल वर्मा का धनबाद से रहा है खास नाता
कोयला राजधानी धनबाद के फेमस डॉक्टर डॉ. पीएन वर्मा (अब दिवंगत) के पुत्र डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्ष 1991 बैच के आइपीएस डा. अतुल ने प्रारंभिक शिक्षा डिनोबली स्कूल डिगवाडीह (धनबाद) से पूरी की थी। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। एमबीबीएस की डिग्री लेने वह यूपीएससी एग्जाम पास कर आइपीएस बने।
- डॉ. अतुल की फैमिली में रह चुके हैं कई आईएएस
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के फेमस डॉक्टर डॉ. पीएन वर्मा (अब दिवंगत) के पुत्र डॉ. अतुल वर्मा को हिमाचल प्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है। वर्ष 1991 बैच के आइपीएस डा. अतुल ने प्रारंभिक शिक्षा डिनोबली स्कूल डिगवाडीह (धनबाद) से पूरी की थी। इसके बाद एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। एमबीबीएस की डिग्री लेने वह यूपीएससी एग्जाम पास कर आइपीएस बने।
यह भी पढ़ें:Ranchi Land Scam Case: हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से झटका, ED की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
जाने-माने फिजिशियन थे डॉ. अतुल के पिता
डॉ. अतुल वर्मा के पिता डा. पीएन वर्मा शहर के जाने-माने फिजिशियन थे। डा. पीएन वर्मा का वर्ष 2019 में निधन हो गया। इधर, डा. अतुल के डीजीपी बनने की सूचना पर उनके होम टाउन धनबाद में खुशी का माहौल है। डीडीसी आवास के समीप ही उनका घर है। वर्तमान में उनके फैमिली का कोई मेंबर यहां नहीं रहता है।उनका घर अब केयरटेकर राजेश कुमार सिंह के हवाले है। डा. पीएन वर्मा फाउंडेशन का काम इसी आवास से चलता है। डा. अतुल की तीन बहनें हैं। वे अब दूसरे स्टेट में अपने परिवार के साथ रहती हैं। केयरटेकर राजेश कुमार सिंह का कहना हबै कि बुधवार शाम को ही डा. अतुल की सबसे बड़ी दीदी प्रो. अलका वर्मा ने फोन कर इसकी सूचना दी थी।
डॉ. अतुल की फैंमिली में कई आईएएस
डा. अतुल वर्मा के हिमाचल प्रदेश के डीजीपी बनने की खबर सुनकर राजेशखुशी से झूम उठे। राजेश 24 वर्षों से इस फैमिली का सदस्य के रूप में हैं। डा. अतुल के फैमिली में कई आईएएस हैं। उनके बहनोई आइएएस अमरजीत सिन्हा रिटायरमेंट के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी के एडवाइजर रह चुके हैं। उनके छोटे बहनोई तलीन कुमार भी आइएएस अफसर हैं। तलीन कुमार दिल्ली में होम मिनिस्टरी में पोस्टेड हैं। अतुल के बड़े बहनोई भी आएएएस थे। बड़े बहनोई का बेटा आयुष सिन्हा भी आइएएस हैं। वह अभी हरियाणा के यमुना नगर में पोस्टेड हैं। डा.अतुल की दो बहनें डाक्टर हैं।