Jharkhand: चाईबासा पुलिस ने PLFI के तीन सक्रिय मेंबर्स को दबोचा, एके-47 समेत कई आर्म्स बरामद
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन एक्टिव मेंबर्स को अरेस्ट किया है। इनके पास से एक एके-47 आर्म्स भी बरामद किया है।
चाईबासा। झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के तीन एक्टिव मेंबर्स को अरेस्ट किया है। इनके पास से एक एके-47 आर्म्स भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: बीजेपी MLA समरी लाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के आदेश निरस्त
चाईबासा जिलांतर्गत उग्रवादी संगठन PLFI के एरिया कमांडर लम्बू के 3 दस्ता सदस्यों को बन्दगांव थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
— Chaibasa Police (@ChaibasaPolice) January 31, 2023
उनकी निशानदेही पर 1 AK-47 राइफल (दो मैग्जीन सहित), देशी कट्टा-01, जिंदा गोली-33, R-15 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। pic.twitter.com/GGph3fC6kQ
पश्चिम सिंहभूम एसपीआशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंदगाव पुलिस स्टेशन एरिया के ग्राम किता में पीएलएफआई के एरिया कमांडर लंबू अपने दस्ते के सदस्यों के साथ मौजूद है। इस पर आवश्यक कार्रवाई के लिए एक छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस रेड के क्रम में ग्राम किता में दो संदिग्ध बाइक को आते हुए देखा गया। रुकने का इशारा करने पर पुलिस को देखकर दोनो मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने लगे। जिसे आर्म्स गार्ड के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान एक बाइकपर सवार व्यक्ति भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा दूसरे बाइक पर सवार लोगों को पकड़ लिया गया। इनकी पहचान लौकी सांडी पूर्ति, बिरसा डहांगा और सुखराम सांडी पूर्ति के रूप में हुई। ये पीएलएफआई के सक्रिय सदस्यों में हैं।
तीनों का है क्राइम हिस्ट्री
पकड़े गये पीएलएफआई सदस्य 17 जनवरी को ग्राम करिका में गोलीबारी की घटना में शामिल होने एवं 21 जनवरी को हुवांगडिह में हुई पुलिस एनकाउंटर में शामिल रहने की बात को स्वीकार कर लिया है। अन्य नक्सली घटनाओं में भी शामिल होने की बात को स्वीकार किया है। इनकी निशानदेही पर एक एके-47 राइफल एवं 33 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने कहा कि एक्युज्ड का क्रिमिनल हिस्ट्री रहा है।
नक्सलियों के पास से बरामद आर्म्स
पीएलएफआई लोकी सांडी पूर्ति के ऊपर विभिन्न पुलिस स्टेशन में सात से अधिक केस कांड दर्ज है। बिरसा डहांगा के ऊपर विभिन्न थानों में चार मामले दर्ज हैं। सुखराम सांडी पूर्ति के ऊपर तीनमामले दर्ज हैं। तीनों के पास से एक एके-47 के साथ एके-47 राइफल के जिंदा कारतूस, मैगजीन, एक देसी कट्टा, पीएलएफआई संगठन का नक्सली पर्चा और एक बाइक बरामद किया गया है।इस अभियान में एएसपी सह एसडीपीओ, चक्रधरपुर अंचल कपिल चौधरी, विकास कुमार, निर्भय कुमार, मो. आमीर हमजा, अमरजीत कुमार, सतीश कुमार, मनोज कुमार, अविनाश कुमार, पिन्टू कुमार, प्रवीण चौधरी समेत सैट-55 के आर्म्स गार्ड के जवान शामिल थे।