पटना: ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की लूट, कस्टमर बनकर दुकान में घुसे थे क्रिमिनल, तीन बैग में भर ले गये ज्वेलरी

बिहार की राजधानी पटना कदमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की दोपहर के बल पर आर्म्स लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तीन क्रिमिनल अपने साथ तीन बैगों में ज्वेलरी में भर ले गये। लोकल लोगों ने भागने के क्रम में एक क्रिमिनलों अपाचे बाइक के साथ दबोच लिया। 

पटना: ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ की लूट, कस्टमर बनकर दुकान में घुसे थे क्रिमिनल, तीन बैग में भर ले गये ज्वेलरी
  • लोकल लोगों ने अपाचे बाइक के साथ एक क्रिमिनल को दबोचा

पटना। बिहार की राजधानी पटना कदमकुआं पुलिस स्टेशन एरिया के बाकरगंज स्थित एसएस ज्वेलरी शॉप में शुक्रवार की दोपहर के बल पर आर्म्स लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तीन क्रिमिनल अपने साथ तीन बैगों में ज्वेलरी में भर ले गये। लोकल लोगों ने भागने के क्रम में एक क्रिमिनलों अपाचे बाइक के साथ दबोच लिया। 

35 यूट्यूब चैनल और 2 वेबसाइट समेत कई इंटरनेट मीडिया अकाउंट ब्लॉक, फेक न्यूज व भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप

कस्टमर बनकर घुसे लुटेरों ने दुकान में फायरिंग भी की। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। क्रिमिनलों एक करोड़ रुपये के सोने व हीरे के ज्वेलरी लूटे जाने की बात सामने आ रही है। लूटपाट के दौरान जब व्यवसायी के बेटे ने विरोध किया तो एक लुटेरे ने उस पर फायरिंग कर दी। लोकल लोगों ने लूटपाट कर भाग रहे एक क्रिमिनल को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह अपराधी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पकड़े गये क्रिमिनल का नाम साधु है और वह मूल रूप से जहानाबाद जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक बैग में कुछ जेवरात, एक कट्टा व सफेद रंग की अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये क्रिमिनल ने वारदात में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए हैं। 

दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आक्रोशित लोकल सर्राफा कारोबारी रोड जाम कर दिया। घंटो बाकरगंज में रोड जाम कर व्यवसायी सुरक्षा और क्रिमिनलों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे थे। एसएस ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि इस घटना के दौरान लुटेरे उनकी दुकान में रखे एक-एक जेवरात को अपने साथ ले गये हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी सेंट्रल के साथ कई पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची।पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की छानबीन की है। कैमरे में क्रिमिनलों की फोटो कैद है। पुलिस दुकान में लगे डीवीआर को अपने साथ ले गयी है। दुकान के आसपास लगे कैमरों को भी पुलिस खंगाल रही है।